• July 1, 2018

मूक बघिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप- गोल्डेन अमित पहलवान काला सोना –कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़

मूक बघिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप- गोल्डेन अमित पहलवान  काला सोना –कृषि मंत्री औम प्रकाश धनखड़

बहादुरगढ़———— देश के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने हाल ही में रूस में संपन्न हुई तृतीय मूक बघिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर लौटे मातन गांव के पहलवान अमित को मुर्राह नस्ल की शानदार भैंस देने की घोषणा की।
1
कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने रविवार को मातन गांव में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि अमित के लिए अच्छी भैंस लाओ, उसकी कीमत मैं दूंगा। पहलवान को आगे बढऩे के लिए खुराक की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा कि खिलाड़ी के लिए खुराक और प्रतियोगिताओं में भाग लेने केे लिए किसी प्रकार की आर्थिक रूप से परेशानी न हो।

उन्होंने पहले भी मीडिया व अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार कई खिलाडिय़ों की आर्थिक मदद की है और आगे भी इस प्रकार की मदद करता रहूंगा। श्री औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह सैनिकों, खिलाडिय़ों व किसानों की भूमि है। हमारी सरकार सैनिकों, खिलाडिय़ों और किसानों के मान सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी।

कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने उपस्थित खेल प्रेमियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए बेहतर खेल नीति बनाई है। खिलाडिय़ों को जीतने के बाद मांगकर नौकरी न लेनी पड़े, खिलाडिय़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिले इसकी व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा की जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमने कभी बदले की भावना से पिछली सरकारों की अच्छी योजनाओं व नीतियों को बंद नहीं किया, बल्कि उनसे आगे बढ़कर खिलाडिय़ों व किसानों के हित में अच्छी नीति बनाकर और अच्छा कार्य करने का काम किया है।

कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास जन सरोकार के मुद्दे नहीं हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुणा करने का लक्ष्य रखा है। कठिन लक्ष्य तक पंहुचने का रोड मैप तैयार कर हमने घोषणा की।

स्वामीनाथन रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए किसान हित में खरीफ की फसल से ही लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने का निर्णय लिया है। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की दिशा में हमारी सरकार ने काफी कुछ किया है, जो लोग अब हमारी आलोचना कर रहे हैं जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को पढ़ा तक नहीं, लागू करना तो दूर की बात थी। हमने कहा किसान हित में स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे। हमारी सरकार किसानों ,जवानों और खिलाडिय़ों के हित में फैसला लेने में अग्रणी है और आगे भी अग्रणी रहेगी।

विकास एंव पंचायत मंत्री ने कहा कि हमने शिक्षित व सक्षम ग्राम पंचायते बनाई।

खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए गांवों में व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। वीर सैनिकों व शहीदों के सम्मान में प्रदेश के सभी गांवों में ग्राम गौरव पट्ट बनाने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है।

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल पहलवान ने भी विजेता पहलवान को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों के काफी अच्छा कार्य कर रही है इसी का परिणाम है कि इस क्षेत्र के पहलवान विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ से जब भी मिला वो एक बात कहते हैं कि खिलाडिय़ों के लिए और अच्छा क्या किया जा सकता है यह बहुत बड़ी बात है।

इस अवसर पर विक्रम कादियान, चौरासी खाप के प्रधान भूप सिह दलाल, संजीत कौर, सतपाल पहलवान, वीरेदं्र पहलवान, बिजेंद्र मांडौठी, कृष्ण बादली, मनीष चेयरमैन , अशोक राठी, सहित काफी सख्यां नामी गिरामी पहलवान, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने विजेता पहलवान को सम्मानित किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply