मुम्बई की बारिश में आग

मुम्बई की बारिश में आग

सुनील मालवीय ——– स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर मुंबई की पहली बारिश से काफी मनोरंजित महसूस कर रही है. काली घटाओं से छिपे सफ़ेद बादलों के पीछे कौशिकी अपनी एक दुनिया देखती हैं. उनकी चाहत सितारों को पाने की नहीं बल्कि बादलों को चीर और ऊपर उठ जाने की और खुद सितारा बन जाने की है.

एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मुंबई की बारिश पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम के साथ मानसून में आग लगाते नजर आएंगी. हालांकि यह ऐल्बम दर्शकों के सामने कब आएगा ये अभी साफ़ नहीं है.

कौशिकी अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर है. उन्हें स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन के किरदार में देखा गया था, जहां उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था. गुड्डन ने भाभी के किरदार में थोड़ी पागल और चुलबुल भाभी की भूमिका निभाते हुए सबका दिलजीत लिया था.

कौशिकी हाल ही में ठुकरा के मेरा प्यार गाने के कवर रिकॉर्ड में अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार में नजर आई थी. कृष्णा बेउरा के साथ फिल्माए गए इस वीडियो में उन्होंने अपनी सीरियस एक्टिंग की बेमिसाल कला पेश की थी. कौशिकी असल में भी काफी चुलबुली स्वभाव की है.

दूरदर्शन के लिए काम कर चुकी कौशिकी जल्द ही एक वेब सीरीज में भी दिखने वाली है. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें गुस्सा बहुत काम आता है और बचपन से ही सिगिंग और डांसिंग का शौक रखती है. पिछेल दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिकी ने मेरा इंतकाम गाने से पहले एक बोल्ड फोटो शूट भी कराया था जिसकी सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक चर्चा रही थी.

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply