मुफ्त बिजली कनेक्शन

मुफ्त बिजली कनेक्शन

भोपाल (प्रलय श्रीवास्तव)——–पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों को सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन करने की दिशा में बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है।

बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों से तीनों वितरण कम्पनियों ने अपील की है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना में शामिल होकर अपने घर को रोशन करें।

राज्य शासन ने तीनों विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए है कि सौभाग्य योजना में उपभोक्ताओं के यहाँ नई सर्विस केबल लगाई जाए, तभी सौभाग्य योजना में उस कनेक्शन को शामिल माना जाएगा। नई केबल के साथ मीटर और पूरी किट के साथ योजना में कनेक्शन दिया जाए।

उपभोक्ताओं की योजना से शत-प्रतिशत संतुष्ट होना चाहिए। जिन मजरे-टोलों और गाँवों में लाईनों के विस्तार की आवश्यकता है, उन गाँवों में कामों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए ताकि सौभाग्य योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य अक्टूबर के पहले पूरा किया जा सके।

सौभाग्य योजना से निश्चित सामाजिक बदलाव

परिवारों के जीवन स्तर और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में होगा सुधार।

महिलाओं को घर-परिवार के कामों में होगी सहूलियत।

प्रकाश, बल्व, पंखे से खुशहाल होगी जिंदगी।

मोबाईल चार्ज करने की मिलेगी सुविधा।

घर से ही ऑनलाईन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे परिवार।

रोजगार के नए अवसरों की ओर अग्रसर होंगे परिवार।

सूचना, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनोरंजन के संसाधनों का होगा विकास।

रेडियो, टेलीविजन एवं कम्प्यूटर आधारित सूचनाओं की आसानी से होगी उपल

तीनों विद्युत वितरण कम्पनी ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे त्वरित गति से कार्य कर पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर सौभाग्य योजना से लाभ लेने के लिए लोगों के लिये जागरूकता अभियान चलाएँ, जिससे बिजली विहीन प्रत्येक परिवार अपने घर को रोशन कर सकें।

सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन विहीन गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है। विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के सभी घरों को अक्टूबर 2018 तक रोशन करने का लक्ष्य रखा है। योजना केन्द्र एवं मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से क्रियान्वित हो रही है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना में बिजली का कनेक्शन लेना आसान है।

लाभार्थियों का चयन – सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 (एस.ई.सी.सी) के सर्वे से चिन्हित लाभार्थियों (शहरी एवं ग्रामीण बीपीएल) को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है।

ऐसे ग्रामीण परिवार, जो मापदंडों के अनुसार लाभार्थियों में शामिल नहीं हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत मात्र 500 रूपये की राशि में विद्युत कनेक्शन मिल रहा है। ऐसे लाभार्थियों को 50 रूपये की बराबर किश्तों में आगामी 10 माह के बिलों के साथ भुगतान करने की सुविधा भी दी गई है।

कैसे प्राप्त होंगे कनेक्शन – पात्र परिवार को नजदीकी कैम्प या बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर बिजली कनेक्शन के लिए सूचित करना होगा। सभी कागजी कार्यवाही बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा पूरी की जाएगी। कनेक्शन लेने वाले परिवारों को अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि देना होगा।

कोई भी पहचान-पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस, बैंक अकाउंट देना होगा। वांछित सूचना के सत्यापन के बाद कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 18002331912 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply