- September 29, 2015
मुद्रा योजना : 30 लाभार्थियों को 20 लाख के ऋण : लघु दस्तकारों का व्यवसाय बढ़ेगा – सांसद
जयपुर – कोटा के सांसद श्री ओम बिरला ने कहा कि मुद्रा योजना से अब किरायेदार नहीं बल्कि मालिक बनकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लघु दस्तकारों एवं व्यवसायियों के लिए पहली बार केन्द्र सरकार ने ऋण उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है, इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
श्री बिरला सोमवार को कोटा सूचना केन्द्र के सभागार में आयोजित मुद्रा लोन मेगा केम्प में लघु दस्तकारों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी है। हमारे देश में आदिकाल से लघु व्यवसाय एवं दस्तकारी के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाने की प्रथा रही है। संसाधनों के अभाव में आमजन कर्ज तले दबता जा रहा था।
उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में सरकार द्वारा 50 हजार से 10 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा प्रदान की गई है, इससे दस्तकारों व बुनकरों को व्यवसाय में लाभ होगा वहीं किराये के बजाय खुद के संसाधनों से व्यवसाय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा शहर में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले एवं छोटे-छोटे व्यवसाय से जीवन यापन करने वाले लोगों को अब कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने सभी बैंकर्स को आह्वान किया कि आम लोगों को मुद्रा योजना में अधिक से अधिक लाभान्वित करें एवं स्वप्रेरित होकर पात्र लोगों का चयन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। बैंकर्स प्रत्येक शाखा को इसके लिए पाबंद करें कि कोटा देशभर में मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में एक अलग पहचान बनाये। इस अवसर पर 30 लाभार्थियों को 20 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण सांसद श्री ओम बिरला एवं सांगोद विधायक श्री हीरा लाल नागर ने किया।
सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सी.जे.कोटेजा ने योजना के बारे में जानकारी दी तथा आह्वान किया कि बैंकों के साथ मिलकर देश की उन्नति में भागीदारी बनें। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री राजीव दायमा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य दस्तकारों को आत्मनिर्भर बनाकर देश की उन्नति में भागीदार बनाना है। सहकारी बैंकों को भी इस योजना में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने मुद्रा ऋण हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री ए.के.सिन्हा ने मुद्रा ऋण योजना की जानकारी दी और कहा कि लघु व्यवसाय, सब्जी की दुकान, किराने की दुकान के लिए प्रस्ताव तैयार कर किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी बैंकर्स प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।