- November 12, 2017
मुख्य मंत्री सायकल सहायता योजना–19 हजार श्रमिक–3.17 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता
रायपुर———- राज्य शासन द्वारा वर्ष 2017-18 में अब तक प्रदेश के 19 हजार 162 श्रमिकों को मुख्य मंत्री सायकल सहायता योजना के तहत तीन करोड़ 17 लाख 45 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है ।
मुख्य मंत्री सायकल सहायता योजना का संचालन श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा किया जा रहा है । योजना के तहत मंडल में पंजीकृत 18 से 35 वर्ष आयु समूह की महिला हितग्राहियों और 18 से 50 वर्ष आयु के पुरूष श्रमिकों को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है ।
योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक पांच हजार 426 श्रमिकों को एक करोड़ 58 लाख 33 हजार रूपए सहायता सायकल खरीदने के लिए दी गई है । इसी प्रकार रायपुर जिले में तीन हजार 727 श्रमिकों को 34 लाख रूपए, दुर्ग जिले में दो हजार 412 श्रमिकों को 48 लाख 81 हजार रूपए, बेमेतरा जिले में एक हजार 683 श्रमिकों को 49 लाख 68 हजार रूपए और बालोद जिले में 959 श्रमिकों को 15 लाख 90 हजार रूपए शामिल है ।