• September 11, 2018

मुख्य मंत्री रथ से जमीन पर आ गये — अजय सिंह “राहुल”

मुख्य मंत्री  रथ से जमीन पर आ गये — अजय सिंह “राहुल”

सीधी——– मुख्य मंत्री के जन आशिर्वाद यात्रा के बाद गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस ने आज धावा बोल आंदोलन किया |

पूजा पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल” ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि मुख्यमंत्री को सीधी जिले की जनता ने ढाई करोड़ के रथ से उतार कर जमीन पर ला दिया है । अब वह रथ में चढ़कर आशीर्वाद नहीं मांग रहे हैं। यह उनके लिए संकेत है कि अब उनकी पार्टी सीधी -सिंगरौली जिला की सीटें हार रहे हैं।

श्री राहुल ने कहाकि यदि मुख्यमंत्री के रथ पर पटपरा में पथराव हुआ था, तो उसके बाद चुरहट सहित तीन सभायें करने के बावजूद उन्होंने कही इस बात का उल्लेख नहीं किया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है |

लेकिन सर्किट हाउस पहुंचते-पहुंचते मध्य रात्रि को आनन-फानन में जिस तरह से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया और यह कहा गया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है | अपनी वायदा खिलाफी से जगह-जगह जन आक्रोश के शिकार हुये मुख्यमंत्री ने सुनियोजित साजिश के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया |

सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगा कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है | यह अपमान और अत्याचार सीधी जिला एवंकांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।

सभा को कांग्रेस नेता राजेन्द्र मिश्रा सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह बाबा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, महिला, कांग्रेस अध्यक्ष बसंती कोल, पूर्व विधायक कमलेश्वर द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, पूर्व विधायक तिलकराज सिंह निवास सहित करीब दर्जन भर कांग्रेसियों ने संबोधित किया।

धावा बोल आंदोलन में जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल से कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद द्वय सर्वश्री मानिक सिंह व तिलकराज सिंह बरका, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि श्यामवती सिंह, कांग्रेस जिला महामंत्री भानू पांडेय, युवा कांग्रेस नेता ज्ञान सिंह चौहान, कांग्रेस नेत्री कुमुदनी सिंह,युवक कांग्रेस अध्यक्ष रंजना मिश्रा,तिलकराज सिंह डालापीपर,धौहनी विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह शेरगांव, मडवास मंडल प्रभारी संतोष तिवारी, कुसमी ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल सिंह एवं आनंद बहादुर सिंह का ददुआ कांग्रेस नेता अजीत सिंह सरदार, प्रकाश परिहार विनोद गहरवार, दिग्विजय सिंह राहुल,सुरेश सिंह नौढिया दिनेश द्विवेदी, ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

विजय सिंह
सीधी

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply