मुख्यालय में करोना पॉज़िटिव के 502 संपर्कियों की सेंपलिंग : वायरस विस्फोट

मुख्यालय में करोना पॉज़िटिव के 502 संपर्कियों की सेंपलिंग : वायरस विस्फोट

सीधी ( विजय सिंह )- कोविड-19 वायरस के संक्रमण का फैलाव जुलाई में सर्वाधिक होगा, चिकित्सा क्षेत्र के भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी सीधी में सच होने के कगार पर है। कलेक्ट्रेट के बाद अब जिला चिकित्सालय के अमले की सेम्पालिंग कराई गई है। जिला चिकित्सालय की पैथालॉजी लैब 2 दिनों के लिये बंद कर, सेनेटाइज कराई जा रही है। इसमें करोना संक्रमित सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान की पीलिया की जांच की गई थी। डॉ॰ के॰ पी॰ गुप्ता के होम इसोलेशन के बाद यह कवायद हुई। जिले में आज दिनांक तक कुल 9 करोना वायरस एक्टिव केस है तथा जिला मुख्यालय में 7 कंटेनमेंट एरिया बनाये गये हैं।

कलेक्ट्रेट कर्मी डाटा इंट्री ऑपरेटर की संपर्की महिला की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद करोना ने “करुणा-भवन” (कलेक्ट्रेट) की धड़कने बढ़ा दी हैं। पटेल पुल स्थित नगर पालिका कॉलोनी में इंदौर से लौटी युवती के नगर पालिका सीधी के संपर्कियों की सेम्पालिंग कराये जाने की खबर नहीं मिल रही है। जबकि कलेक्ट्रेट के आला अधिकारियों समेत 115 लोगों तथा चिकित्सा विभाग के सी॰ एम॰ एच॰ ओ॰ – सी॰ एस॰ व चिकित्सकों समेत 387 लोंगों के सेम्पल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 8 जुलाई को कोरोना का एक नया पॉजिटिव केस प्राप्त हुआ है। 46 वर्षीय महिला दक्षिणी करौंदिया न्यू बस स्टैण्ड की रहने वाली हैं। ये विगत दिनांक 6 जुलाई को जमोड़ी सेगरान में पाये गये कलेक्ट्रेट के डाटा इंट्री ऑपरेटर पॉजिटिव केस के सगे संबंधी है। यह भी 27 जून को मऊगंज (रीवा) सामाजिक समारोह में शामिल होने गई थी।

यह महिला सर्दी, जुखाम लक्षणों से ग्रस्त होकर फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल आयी थीं। वहां उनका सेम्पल लिया गया जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र कोविड हेल्थ सेन्टर सीधी में भर्ती करा दिया गया एवं उनके परिजनों को कोरंटाइन तथा रिहायशी इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल 9 एक्टिव केस हैं और 7 कंटेनमेंट एरिया बनाये गये हैं।

Related post

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

 PIB Delhi——— 1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं; इससे…
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये श्री शिवराज सिंह

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये…

बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है-…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस…

Leave a Reply