- May 31, 2017
मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान–बावडियों का जीर्णाेंद्धार सुनिश्चित करें
जयपुर———-राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने स्वायत शासन विभाग को मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्र की सभी बावड़ियों का जीर्णोंद्धार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
श्री वेदिरे मंगलवार को अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने जीर्णोंद्धार के बाद बावड़ियों में संग्रहित होने वाले पानी का सदुपयोग करने के लिए जलदाय विभाग, आसपास के विद्यालय या उद्यान के संचालकों से समन्वय कर बावड़ियों की देख-रेख की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्रामीण क्षे़त्र में अभियान के द्वितीय चरण के कायोर्ं को मानसून से पूर्व पूरा करवाने तथा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत शासन श्री मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, आयुंक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री सीताराम एस. भाले, आयुक्त प्राधिकरण श्री एम.एस. काला, आयुक्त वाटरशेड श्री अनुराग भारद्वाज, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री ए.के. गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों ने अभियान की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।