- December 29, 2016
मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान जिलेवार पैनल
जयपुर, 29 दिसम्बर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्या की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलेवार थर्ड पार्टी जाँच पैलन बनाये जाएंगे।
श्री वेदिरे गुरूवार को अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अभियान के तहत किये जाने वाले कार्या को शुरू करने से पहले की फोटोग्राफी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अभियान से सम्बन्धित विभागो के सभी नोडल अधिकारी आवश्यक सूचनाएं अपडेट रखें तथा जिला एवं राज्य स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में अभियान के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री मंजीत सिंह, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण श्री एम.एस.काला, आयुक्त महात्मा गाँधी नरेगा, श्री देवाशीष पृष्टि, आयुक्त जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण श्री अनुराग भारद्वाज सहित सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।