मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से तीन माह में 1801 लोगों को करीब 9 करोड़ की मदद

मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से तीन माह में 1801 लोगों को करीब 9 करोड़ की मदद

भोपाल : ———– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वैच्छानुदान मद से तीन माह में प्रदेश के 48 जिलों के 1801 जरूरतमंदों को 8 करोड़ 86 लाख 92 हजार 586 रुपये की सहायता की है। मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान निधि से स्वीकृत यह राशि संबंधितों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संकटकाल में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कराते हुए जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुँचाई है।

इस अवधि में 1801 यानि प्रतिमाह 600 और प्रतिदिन 20 लोगों को स्वैच्छानुदान मद से आर्थिक मदद दी गई। इनमें आगर-मालवा जिले के 13 लोगों को 4 लाख 50 हजार, अनूपपुर में 3 को 2 लाख 50 हजार, अशोकनगर में 20 को 8 लाख 80 हजार, बड़वानी में 9 को 14 लाख 45 हजार, बालाघाट में 6 को एक लाख 90 हजार, बैतूल में 24 को 9 लाख 35 हजार, भिण्ड में 35 को 2 लाख 20 हजार, भोपाल में 435 को एक करोड़ 73 लाख, छतरपुर में 14 को 24 लाख 75 हजार, छिंदवाड़ा में 21 को 8 लाख 70 हजार, दमोह में 12 को 5 लाख 20 हजार, दतिया में 9 को 3 लाख 40 हजार, देवास में 61 को 31 लाख 50 हजार, धार में 15 को 9 लाख 85 हजार, गुना में 29 को 17 लाख 45 हजार, ग्वालियर में 32 को 22 लाख 35 हजार, हरदा में 32 को 16 लाख 65 हजार, होशंगाबाद में 89 को 35 लाख 75 हजार, इंदौर में 121 को 54 लाख, जबलपुर में 8 को 5 लाख 80 हजार, झाबुआ में एक को 50 हजार, कटनी में 5 को एक लाख 45 हजार की आर्थिक सहायता दी गई।

इसी प्रकार खण्डवा में 11 को 9 लाख 10 हजार, खरगोन में 12 को 6 लाख 70 हजार, मण्डला में 5 को 2 लाख 25 हजार, मंदसौर में 3 को 55 हजार, मुरैना में 28 को 8 लाख 25 हजार, नरसिंहपुर में 11 को 5 लाख 5 हजार, नीमच में एक को 5 हजार, पन्ना में 6 को 2 लाख, रायसेन में 103 को 35 लाख 76 हजार 111, राजगढ़ में 86 को 30 लाख 80 हजार, रतलाम में 12 को 8 लाख 85 हजार, रीवा में 91 को 37 लाख 5 हजार, सागर में 43 को 19 लाख, सतना में 19 को 9 लाख 65 हजार, सीहोर में 141 को 53 लाख 98 हजार, सिवनी में 5 को 2 लाख 55 हजार, शहडोल में 8 को 64 लाख 13 हजार 475, शाजापुर में 51 को 25 लाख 75 हजार, श्योपुर में 2 को एक लाख 50 हजार, शिवपुरी में 6 को 4 लाख 10 हजार, सीधी में 7 को 2 लाख 40 हजार, सिंगरौली में 3 को 2 लाख 15 हजार, टीकमगढ़ में 2 को 4 लाख 10 हजार, उज्जैन में 66 को 29 लाख 70 हजार, उमरिया में 2 को 26 लाख 50 हजार और विदिशा जिले के 83 व्यक्तियों को 40 लाख 95 हजार रुपये की सहायता शामिल है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply