मुख्यमंत्री मोबाइल एप — फटाफट बिजली

मुख्यमंत्री मोबाइल एप — फटाफट बिजली

देहरादून ——— राजकीय प्राथमिक विद्यालय हकीकतराय नगर, मन्नूगंज देहरादून में पिछले कई महीनों से विद्यालय में बिजली नहीं थी और स्कूल में विद्यार्थी गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मधु जैन ने प्रकरण का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर समस्या के समाधान के लिए शिकायत दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने समस्या के समाधान के लिये मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच की तो पता लगा बिजली का बिल समय पर जमा न होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा विद्यालय का कनेक्शन काट दिया गया था।

इस पर उन्होंने यूपीसीएल से बिजली का नया बिल मंगवाया और अविलम्ब बिजली का बिल जमा करने के आदेश नगर शिक्षा अधिकारी को दिए और यूपीसीएल से बिजली कनेक्शन को अतिशीघ्र शुरू करने के लिए निवेदन किया।

यूपीसीएल ने विषय की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पुनः शुरू कर दिया है। विद्युत कनेक्शन लग जाने से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है।

शिकायतकर्ता श्रीमती मधु जैन और विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी बच्चों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply