- September 4, 2018
मुख्यमंत्री पत्थरबाजी घटना की न्यायिक जांच करालें – कांग्रेस
सीधी—–जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कल चुरहट विधान सभा क्षेत्र के पटपरा में मुख्यमंत्री के जन आशिर्वाद काफिले में तथाकथित पत्थरबाजी की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।
आज अपरांह अपने निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने घटना की निन्दा करते हुये कहा कि यह कृत्य कांग्रेस का नहीं है। मुख्यमंत्री जी चुरहट के लोकप्रिय विधायक अजय सिंह ‘‘राहुल’’ के ऊपर आक्षेप लगाने के बजाय घटना की न्यायिक जांच करा लें।
श्री सिंह ने कहाकि मुख्यमंत्री जी की यात्रा का वीडियो फुटेज देखने से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री जी रथ में ड्रायवर के बाईं ओर बैठे थे। चुरहट क्षेत्र में युवक कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया है। वीडियो फुटेज में वह जिस तरफ मुख्यमंत्री जी बैठे हैं, नारेबाजी उसी तरफ की जा रही है। जबकि रथ में पत्थर दाईं ओर ड्रायवर के बगल में लगना बताया जा रहा है। वाजिब होगा कि मुख्यमंत्री जी व गृह मंत्री प्रतिपक्ष के नेता या कांग्रेस पार्टी पर अनर्गल आरोप न लगाकर, घटना की न्यायिक जांच करवा लें।
चुरहट विधान सभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी सोमेश्वर सिंह ने सीधी जिला प्रशासन को आड़े हांथों लेते हुये कहाकि जब चुरहट में पत्थरबाजी की घटना हो चुकी थी, उसके बाद सीधी जिला मुख्यालय के पूजा पार्क में चप्पलबाजी की घटना कैसे हो गई ? जो सरकार या प्रशासन अपने मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकता वह नकारा है। मुख्यमंत्री जी अंदाजा लगा लें कि सीधी जिले में आम आदमी की स्थिति क्या है ? उनके आला अफसरान जब आमजनों के हितों की अनदेखी करेगें तो उनकी नाराजगी जाहिर होना लाजिमी है।
विजय सिंह
सीधी