- December 8, 2015
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान – -जिला प्रमुख
जयपुर – जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधी और संबंधित विभागों के अधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को सफल बनाने का सार्थक प्रयास करें ताकि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिले में अधिकाधिक लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके।
जिला प्रमुख सोमवार को जिला परिषद के सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टर को विशेषाधिकार प्रदान किये गये है । उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को इस अभियान के अन्तर्गत जो जिम्मेदारी सौंपी जाये उसका वे पूरे मनोयोग से निर्वहन करें।
जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली आबादी का मुख्य आधार कृषि एवं पशुपालन है। जो कि पानी की उपलब्धता के अभाव में या अनियमित वर्षा तथा भू-जल का लगातार दोहन होने के कारण किसान परेशान रहता है इसलिए राज्य सरकार ने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तथा वर्षा जल का शत’-प्रतिशत संग्रहण करने हेतु पूर्व में निर्मित जल ढांचों का जीर्णोंद्घार कर एवं पानी की आवक बढ़ाकर तथा शेष बचे पानी का संग्रहण करने के लिए नयी जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण कर पानी की समस्या का सिंचाई एवं पेयजल का समाधान करने हेतु मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी 2016 से यह अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जल संरक्षण के जो कार्य प्रारम्भ किये जायें उन्हें 30 जून तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराया जाये।
उन्होंने वन, कृषि, जल संसाधन, जलदाय, भू-जल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस अभियान के तहत जो कार्य विभागीय स्तर पर करवाये जानें है उन्हें पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवायें ताकि लोगों को सिंचाई एवं पेयजल के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान योजना के संबंध में 9 दिसम्बर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में विस्तार से जानकारी दें ताकि आमजन इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सके।
कार्यशाला में जलग्रहण विभाग के परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जलग्रहण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री पारग चौधरी ने पावर पाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रवि प्रकाश शर्मा ने राजस्थान आरोग्य एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में पावर पाईंट प्रजेन्टेशन से विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में समस्त अतिरिक्त जिला कलक्टर ,उपखण्ड अधिकारी, जेडीए, नगर निगम के उपायुक्त एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—