• April 28, 2017

‘मुख्यमंत्री घोषणाओं’ की समीक्षा— जिला नूंह

‘मुख्यमंत्री घोषणाओं’ की समीक्षा— जिला नूंह

चंडीगढ़——————हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्कूल शिक्षा विभाग को नई अपग्रेडेशन नीति के तहत जिला नूंह और जिला पंचकूला के मोरनी में विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं।

श्री मनोहर लाल यहां जिला नूंह की ‘मुख्यमंत्री घोषणाओं’ की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मोरनी और जिला नूंह मेें स्कूलों के अपग्रेडेशन के लिए एक नई नीति स्वीकृत की है।

>> मानदंडों को पूरा करने वाले स्कूलों को प्राथमिकता आधार पर अपग्रेड किया जाना चाहिए।

>> प्रत्येक 20 किलोमीटर पर कन्या महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।

>> आवश्यकता अनुसार नए महाविद्यालय खोले जाएंगे।

>> नूंह के बडकाली में एक विश्राम गृह खोलने की मांग की समीक्षा।

>> अधिकारियों को लोक निर्माण (भवन व सडक़ें), सिंचाई और वन जैसे विभिन्न विभागों के सभी विश्राम गृहों के मानचित्रण के भी निर्देश दिए।

>> 20 किलोमीटर की परिधि के अंदर दो विश्राम गृह नहीं होने चाहिए।

>> नूंह से नल्हड़ तक पुरानी सडक़ को फोरलेन बनाने और इसके सौंदर्यकरण की निर्देश दिए ।

>> सडक़ पर रोशनी के सभी प्रबंध शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नल्हड़ द्वारा किए जाएंगे।

बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गहलोत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply