मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में तीन लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में तीन लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण

रायपुर—-(छत्तीसगढ)———राज्य के युवाओं को कौशल विकास का अधिकार देने वाला, छत्तीसगढ़ देश का प्रथम राज्य बन गया है। यहां जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत किया जा रहा है।

अब तक तीन लाख 19 हजार युवाओं को विभिन्न रोजगारमूलक विधाओं में प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें विशेष पिछड़ी जनजातियों के तीन हजार 624 युवा, दो हजार 361 विधवा एवं परित्यक्ता महिलायें, 81 ट्रांसजेंडर युवा और चार हजार 84 जेल में निरूद्ध बंदी शामिल है।

प्रशिक्षित युवाओं में से एक लाख 14 हजार 617 युवा ऐसे हैं, जिनका नियोजन हो चुका है। इन युवाओं ने या तो अपना रोजगार स्थापित कर लिया है या किन्हीं व्यवसायिक संस्थाओं में काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना विभिन्न शासकीय विभागों के समन्वय से प्रत्येक जिले में संचालित की जा रही है।

योजना के तहत विभिन्न विभागों के 646 कौशल प्रशिक्षण कोर्स का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में व्यावसायिक प्रशिक्षकों-संस्थाओं को पंजीयन किया गया है।

वर्तमान में मुख्य रूप से आई.सी.टी., गारमेन्ट मेकिंग, कन्सट्रक्शन, कृषि, इलेक्ट्रिकल, आटोमोबाइल, मेडिकल एंड नर्सिंग, सिक्योरिटी आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए संबंधित जिले के रोजगार कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply