- January 31, 2015
मुख्यमंत्री की युवा, पेशेवर महिला एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक
जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि दुनिया में तेजी से बदलाव आ रहा है। ऐसे में-पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए नए तरीके ढूंढने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर, चुस्त-दुरूस्त और मजबूत प्रशासन की दिशा में कार्य कर रही है। युवाओं, महिलाओं और पेशेवर वर्ग की इस प्रक्रिया में सतत् भागीदारी जरूरी है।
श्रीमती राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में युवा, पेशेवर महिला एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। बैठक के दौरान प्रदेश के युवाओं में कौशल विकास तथा खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इस बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बजट को नई दिशा देने और जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमने नए वर्गों के लोगों को जोड़कर इसे ”इन्क्लूसिव” बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश को वर्तमान परिदृश्य से निकाल कर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए एक मजबूत और सशक्त राजस्थान के निर्माण में सभी की सहभागिता जरूरी है।
बैठक में युवा, पेशेवर महिला एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने आगामी बजट के सम्बन्ध में अपने विचार एवं सुझाव बताए। मुख्यमंत्री ने सभी के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से सतत संवाद किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी.एस. मेहरा, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।