• February 12, 2015

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक

जयपुर- सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्री व बांसवाड़ा जिले के प्रभारी राज्य मंत्री श्री जीतमल खांट की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव श्री सुदर्शन सेठी, क्षेत्रीय सांसद श्री मानशंकर निनामा, बांसवाडा विधायक श्री धनसिंह रावत घाटोल विधायक श्री नवनीतलाल निनामा, कुशलगढ विधायक श्री भीमाभाई डामोर की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बांसवाड़ा में विकास कार्य, सुराज संकल्प यात्रा, सरकार आपके द्वार, भामाशाह योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री गोविन्दसिंह राव सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोहर पटेल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नारायण सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अधिकारीगण जनता की भावना के अनुरुप कार्य करें

बैठक में बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतमल खांट ने अधिकारियों से कहा कि वे जनभावाओं के अनुरुप कार्य करते हुए जिले के सम्रग विकास को ओर अधिक गति प्रदान करें।

उन्होंने बांसवाड़ा में सडकों की हालत सुधारने पर जोर देते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण की सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और सही कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट में रखा जाये। उन्होंने माही व कडाना विस्थापित मामलों को गंभीरता से लेनेेेेे और उसको प्राथमिकता से पूरा करने एवं गढी परतापुर में बस स्टेण्ड की मांग के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने माही की नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए पुख्ता कार्यवाही करने, विद्युत विभाग के अधिकारी को जिलेभर में बिजली से वंचित लोगों व क्षेत्रों को विद्युत कनेक्शन देने, भामाशाह योजना के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में  वंचित परिवारों के आधार कार्ड  बनाते हुए बैक से जोडऩे पर भी जोर दिया ।

बैठक में अधिकारीगण  पूरी तैयाारीयों के साथ मौजुद रहें

बैठक में बांसवाड़ा जिले के प्रभारी सचिव श्री सुर्दशन सेठी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे बैठक में आने से पूर्व पूरी तैयाारियों के साथ बैठक में मौजूद रहे ताकि बैठक में चाही गई जानकारी सही तौर पर सदन में दी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को विभाग से जुडे कार्यो के आकॅडे टिप्स पर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मानगढ धाम विकास के लिए अब तक किये गये कार्यो की जानकारी ली और कहा कि मानगढ़ धाम के विकास  के लिए ठोस प्लानिग तैयार कर प्रस्ताव तैयार करावें।

उन्होंने  विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए जिले के विकास की रुपरेखा तैयार करें। उन्होंने भामाशाह  योजना में अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष परिवारों को जोडे और कार्य करने वाली एजेन्सियों को बढ़ाते हुए कार्य में और अधिक गति दें। प्रभारी सचिव ने माही व कडाना संबंधित मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायकों ने रखी समस्याएं

बैठक में  बांसवाडा विधायक श्री धनसिंह रावत ने माही की नहरों का सुदृढीकरण करने, सडकों को ठीक करने,  घाटोल विधायक श्री नवनीतलाल निनामा ने माही की नहरों का पानी टेल पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम करने, बिजली कनेक्शन देने, फ्लोराईड ग्रस्त ग्रामों को फ्लोराईड मुक्त पेयजल उपलब्ध करवाने, कुशलगढ विधायक श्री भीमाभाई डामोर ने कुशलगढ़ की खराब सड़कों को शीघ्र ठीक करवाने, कुशलगढ व सज्जनगढ में पीने के पानी  समस्या को प्राथमिकता के साथ समाधान करने  आदि पर जोर दिया।

बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतमल खांट विधायकगणों व प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए बैठक में बांसवाड़ा में विकास कार्य, सुराज संकल्प यात्रा, सरकार आपके द्वार, भामाशाह योजना एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए बिन्दूवार जानकारी दी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply