मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: 23 निःशक्त जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: 23 निःशक्त जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सीधी ( विजय सिंह )-समाज में विकलांगता को अभिशाप की नजरों से देखा जाता है। उन्हें सिर्फ मिलती है तो नसीहत और संवेदना। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समाज के इस वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये 4 माह पूर्व से प्रयास शुरू किया और आज जिले के 23 निःशक्त जोड़े एक- दूसरे का सहारा बन गये ।munna 99        26-11-2015

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले के छत्रसाल स्टेडियम में 23 निःशक्त जोड़ों का विवाह, पारम्परिक रूप से वेद मंत्रों के साथ कराया गया। बारात विवेकानन्द निःशक्त विद्यालय से वरों को वाहनों में लेकर, बैण्ड बाजे के साथ विवाह स्थल छत्रसाल स्टेडियम आईं। सभी जोड़ों के लिये अलग-अलग मंडप बनाये गये थे।

आज सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम की विशेषता यह रही किवर-वधू को विवाह के पश्चात प्रस्तावित शासकीय सहायता के साथ ही 3 पूर्ण विकलांग दम्पतियों को स्वरोजगार हेतु ऋण तथा 15 पात्र जोड़ों को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत् आवास निर्माण हेतु राशि का चेक प्रदान किया गया। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों ने सामने आकर सभी को उपहार सामग्री प्रदान की। उप- संचालक सामाजिक न्याय संतोष शुक्ला ने बताया कि इस विवाह समारोह के पात्र सभी जोड़ों को सशक्त बनाया जावेगा, ताकि वह समाज में एक नजीर प्रस्तुत कर सकें।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर पटेल, वरिष्ठ समाज सेवी के.के.तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश  व्ही.पी.एस. चैहान, कलेक्टर विशेषगढ़पाले, वन मण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह, जिला पंचायत सी ई ओ मोहित बुन्दस, एस.डी.एम. शैलेन्द्रसिंह, नगरपालिका के सी एम ओम कबूल खान, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमरसिंह, जे0पी0 सीमेन्ट के प्रबन्धक हरीबाबू शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रमोहन गुप्ता, सब्य सांची के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भदौरिया, जे.एन.पाण्डेय शास्त्री सहित गणमान्य नागरिक, जिलाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

निःशक्त जोड़ों के विवाह के उपरान्त सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वर-वधू दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की सहायता तथा वर या वधू के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को 5 हजार रूपये की सगुन सामग्री, वधू को चादी की पायजेब, मंगलसूत्र, सात नग बर्तन, सात हजार रूपये का चेक गृहस्थी की सामग्री के लिए एवं वधू के नाम से दस हजार रूपये की एफ.डी. दी गई।

समाज सेवियों द्वारा दी गई गृहस्थी की सामग्री में दिली पबिल्डकान द्वारा कलर टी.व्ही.सेट, जे.पी.सीमेन्ट बघवार द्वारा सिलाई मशीन, चन्द्रमोहन गुप्ता द्वारा प्रेसर कूकर एवं कम्वल, पंचमुख प्रेस द्वारा पैंट शर्ट का कपड़ा, सब्य सांची सेन्टर द्वारा साड़ी एवं कुर्ता, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लाल चन्द्र गुप्ता द्वारा साड़ी एवं जग, नगरपालिका द्वारा ब्रीफकेश, नवभारत प्रेस द्वारा दिवाल घड़ी, जिले के 13 गैस एजेन्सियों द्वारा गैस कनेक्शन एवं गैस का पूरा किट, संजय पाण्डेय द्वारा ट्रे सेट, आर.बी.सिंह द्वारा डिनर सेट, पुष्पराज सिंह द्वारा टेबिल फैन, अनिल गुप्ता द्वारा पानी की टंकी, अपना फिलिंग स्टेशन द्वारा एयर बैग हाथ की घड़ी और जूते एवं चप्पल उपहार के रूप में प्रत्येक जोड़े को दिए गए। इसके साथ ही कड़ा ही परात, कलश, मच्छरदानी, वाटरफिल्टर, पेटी शूटकेश, कप सेट प्रदान किए गए।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, विधायक कमलेश्वर पटेल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीव्ही.पी.एस.चौहान,कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सामज सेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply