- December 6, 2021
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना — चयन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी और वीडियोग्राफी भी
पटना —- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए उद्यमियों की नामों की घोषणा पंचायत चुनाव के बाद होगी। उद्योग विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। योजना के लिए जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से लाभार्थी का चयन रैंडम तरीके से किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने नेशनल इनफारेमेटिक सेंटर (एनआईसी) से तकनीकी मदद मांगी है। चयन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी होगी और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (2021-21) के तहत एससी-एसटी, ईबीसी, महिला और सामान्य वर्ग के 8 हजार उद्यमियों का चयन किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग 2000, ईबीसी वर्ग के 2000, युवा उद्यमी वर्ग के 2000 और महिला उद्यमी वर्ग के 2000 लोगों का चयन होना है।
इस योजना के तहत अधिकतम पांच लाख रुपए का ऋण और पांच लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी है। इस योजना के तहत 8 हजार उद्यमियों का चयन किया जाएगा, लेकिन 65 हजार से अधिक आवेदन आ गए हैं।
जिलों से मिले आवेदन के आधार पर कम्प्यूटर के माध्यम से चुने जाएंगे लाभार्थी
इस योजना के लिए जिलावार लाभार्थियों का रैंडम तरीके से चयन किया जाएगा। हर जिले से मिले आवेदन को एक साथ किया जाएगा। आवेदन की संख्या के आधार पर किस जिले से कितने लोगों का चयन होगा यह निर्धारित किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया कंप्यूटर के माध्यम से पूरी होगी।
उद्योग विभाग ने पूरी की स्क्रूटनी की प्रक्रिया
उद्योग विभाग के सूत्रों के अनुसार आवेदनों की स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है। योजना के तहत निर्धारित मापदंड को पूरा करने वाले आवेदन को शार्टलिस्ट कर लिया गया है।
युवाओं काे उद्यम के लिए प्राेत्साहन
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सभी वर्ग के युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। लाभार्थी को 10 लाख रुपए राज्य सरकार देगी। जिसमें पांच लाख रुपया लाभार्थी को अनुदान के रूप में पांच लाख रुपया महज एक फीसदी ब्याज पर 84 किश्तों के लिए दिया जाएगा। एससी-एसटी और महिला वर्ग के चयनित उद्यमियों को पांच लाख रुपए पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।