मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना–अब चार दिन सौ-सौ एमएल दूध

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना–अब  चार दिन सौ-सौ एमएल दूध

चम्पावत : मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत बच्चों को सप्ताह में अब दो दिन की जगह चार दिन सौ-सौ एमएल दूध मिलेगा। इसके लिए डेयरी विभाग को डिमांड के अनुरूप दूध पाउडर मिल गया है।

जनपद की 656 आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करा दिया है। इसमें पढ़ने वाले 5018 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

डेयरी विकास विभाग व बाल विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का कार्य सितंबर माह में शुरू हुआ था। योजना के तहत हर आगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छह साल तक के बच्चे के लिए सुगंधित मीठा स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाता है। जिससे बचपन में बच्चे तंदरूस्त रहने के साथ स्वस्थ्य रहें।

योजना के तहत अभी तक बच्चों को सप्ताह में दो दिन सौ-सौ एमएल दूध दिया जाता था। सितंबर माह से शुरू हुई इस योजना के तहत बच्चों को चम्पावत जनपद में 5018 बच्चों के लिए दुग्ध संघ ने 1254 किग्रा दूध पाउडर दिया था।

योजना के दूसरे चरण के लिए डेयरी विभाग ने 2350 किग्रा दूध पाउडर की डिमांड की थी। दुग्ध संघ प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि योजना के तहत इस बार बच्चों को दो दिन की जगह चार दिन दूध मिलेगा।

अत्यधिक दूध पाउडर की डिमांड की गई थी। जो अब मिल गया है। 25 दिसंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक दूध पहुंचा दिया जाएगा। जो तीन माह तक चलेगा। दूध पीने से बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply