- December 16, 2019
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना–अब चार दिन सौ-सौ एमएल दूध
चम्पावत : मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत बच्चों को सप्ताह में अब दो दिन की जगह चार दिन सौ-सौ एमएल दूध मिलेगा। इसके लिए डेयरी विभाग को डिमांड के अनुरूप दूध पाउडर मिल गया है।
जनपद की 656 आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध करा दिया है। इसमें पढ़ने वाले 5018 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
डेयरी विकास विभाग व बाल विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का कार्य सितंबर माह में शुरू हुआ था। योजना के तहत हर आगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छह साल तक के बच्चे के लिए सुगंधित मीठा स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाता है। जिससे बचपन में बच्चे तंदरूस्त रहने के साथ स्वस्थ्य रहें।
योजना के तहत अभी तक बच्चों को सप्ताह में दो दिन सौ-सौ एमएल दूध दिया जाता था। सितंबर माह से शुरू हुई इस योजना के तहत बच्चों को चम्पावत जनपद में 5018 बच्चों के लिए दुग्ध संघ ने 1254 किग्रा दूध पाउडर दिया था।
योजना के दूसरे चरण के लिए डेयरी विभाग ने 2350 किग्रा दूध पाउडर की डिमांड की थी। दुग्ध संघ प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि योजना के तहत इस बार बच्चों को दो दिन की जगह चार दिन दूध मिलेगा।
अत्यधिक दूध पाउडर की डिमांड की गई थी। जो अब मिल गया है। 25 दिसंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तक दूध पहुंचा दिया जाएगा। जो तीन माह तक चलेगा। दूध पीने से बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे।