• November 30, 2016

मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’

मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’

जयपुर ———- गरीब और बेसहारा लोगों को कपड़े व अन्य सामाग्री निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’ का शुभारंभ सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने जगतपुरा रैन बसेरा में सोमवार को अपरान्ह 03ः00 बजे किया।

मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’ पर गरीब एव बेसहारा लोगों को उनके जीवन यापन की आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, चादर, रजाई व अन्य सामान निःशुल्क उपलब्ध कराने की शुरूआत डॉ रेखा सिंह के नेतृत्व में की गई है। उक्त वॉल पर कोई भी व्यक्ति जिसके पास उपरोक्त सामान नया/पुराना उपलब्ध हो जाकर लटका सकता है। जहॉ से बेसहारा एवं गरीब लोग उक्त सामान निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

यह जयपुर शहर की पहली वॉल है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जयपुर, सिद्धार्थ महाजन, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री पवन अरोड़ा, भर्ती आयोग की सचिव श्रीमती अल्का मीणा, सहायक निदेशक (सतर्कता) श्रीमती प्रीति सिंह पंवार, नगर निगम जयपुर की उद्यान समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमलेश मीणा तथा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर श्री कैलाश नारायण मीणा, उपायुक्त सांगानेर जोन श्री विनोद पुरोहित व अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षैत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज के गरीब तबके को अपने दायित्वों को समझते हुए कुछ न कुछ उपलब्ध करवा सकता है। किसी के पास समय है तो वह इस कार्यक्रम से जुड़ सकता है और यदि पैसा है तो इस कार्यक्रम में सहयोग कर सकता है।

उन्होनें कहा कि आज समाज को इसी प्रकार के प्रयासों की आवश्यकता है। जहॉ हम समाज के दुसरे तबके को सहयोग की भावना से ऊॅचा उठा सके। उन्होनें कहा कि इस प्रयास से निश्चित रूप से समाज में इस जागृति आयेगी। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री पवन अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होनें कहा कि मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’ पर हर गरीब को उसकी आवश्यकता की चीजें निःशुल्क उपलब्ध हो सकेंगी तथा इस कार्य में समाज का हर तबका सहयोग करेगा। यह कार्यक्रम अमीर व गरीब के बीच की खाई को कम करेगा तथा समाज को उसके दायित्वों के प्रति जागरूक करेगा।

डॉ रेखा सिंह ने इस अवसर पर मुक्तांगना ‘‘द वॉल ऑफ होप’’ कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम को शहर के हर हिस्से में शुरू किया जायेगा तथा समाज के हर तबके को इससे जोड़ा जायेगा। जिससे इसकी सार्थकता सिद्ध हो सके तथा हर गरीब को उसकी आवश्यकता के लिए निःशुल्क सामान उपलब्ध कराया जा सके।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply