• December 20, 2015

मील के पत्थर : नीमराणा, भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र विकास की रफ्तार

मील के पत्थर : नीमराणा, भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र विकास की रफ्तार

जयपुर -अलवर जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना का कहना है कि सरकार के पिछले 2 वर्ष का कार्यकाल आमजनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरा है। 2 वर्ष के कार्यों से ही आधुनिक और प्रगतिशील राजस्थान के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भड़ाना शिनवार को नीमराणा के उपखंड कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि निवेश प्रोत्साहन के लिए सरकार ने हाल ही में हुए रिसर्जेंट राजस्थान समिट के जरिये करीब 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के एमओयू किये हैं। इसके साथ ही राजस्थान अब अग्रणी प्रदेशों की श्रेणी में खडा हो गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि उन स्थानों तक पहुंचे, जहां कभी कोई सरकार नही पहुंची। उन्होंने कहा कि “न्याय आपके द्वार कार्यक्रम” में वर्षां से लम्बित हजारों राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उनके अनुसार “आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम” में सरकार जिलों में जाकर विकास की हकीकत देखकर आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान में भामाशाह योजना वरदान साबित हो रही है।

इसके साथ ही अलवर जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री श्री भड़ाना ने शनिवार को नीमराणा में 33 केवी जीएसएस (आशियाना) का लोकार्पण किया। इसके बाद नीमराणा और शाहजहांपुर में यूआईटी भिवाड़ी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवनों का शिलान्यास भी किया। इन अवसरों पर उन्होंने कहा कि नीमराणा क्षेत्र ने अपनी औद्योगिक पहचान से विश्व मानचित्र पर अपना स्थान बना लिया है। इस क्षेत्र में स्थानीय रोजगार के बेहतरीन अवसर लोगों को मिलने वाले हैं। आने वाले समय में नीमराणा, भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र विकास की रफ्तार में मील का पत्थर साबित होंगे।

इस अवसर पर मुण्ड़ावर विधायक श्री धर्मपाल चौधरी, बहरोड विधायक श्री जसवंत यादव सहित अनेक गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके पश्चात श्री भड़ाना ने तिजारा के ग्राम खिदरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। इसके साथ ही किशनगढ़बास के ग्राम बोलनी में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण एवं ग्राम घासोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर तिजारा विधायक श्री मामन सिंह यादव एवं किशनगढ़बास विधायक श्री रामहेत यादव भी मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply