मीनू अनुसार भोजन न देने वाले समूहों का अनुबंध समाप्त- विनोद परस्ते

मीनू अनुसार भोजन न देने वाले समूहों का अनुबंध समाप्त- विनोद परस्ते

सीधी- विजय सिंह-नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन न करने तथा गांव में निवास न करने वाली कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सेवायें समाप्त होगी। साझां चूल्हा अंतर्गत मीनू अनुसार पोषण आहार न देने वाले समूहों का अनुबंध भी समाप्त होगा।

बाल विकास परियोजना कार्यालय सिहावल में कल 6 अक्टूबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते की अध्यक्षता में कुपोषण उन्मूलन, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के नियमित संचालन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। %e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87

बैठक में परियोजना अधिकारी श्रीमती माधुरी सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती जहांआरा मंसूरी, श्रीमती ममता सिंह, कु. प्रियंका खंगार, कु. ललिता गुप्ता, स्निप समन्वयक विप्लव पाठक, चन्द्रकांत त्रिपाठी, अर्ली चाईल्ड केयर एजूकेशन समन्वयक शिव सिंह व सहायक वर्ग-3 के.के. मिश्रा उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सिहावल परियोजना में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुये पर्यवेक्षकों समेत सभी संविदा कर्मियों को निर्देश दिया कि वह माह में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रों का निरीक्षण करें और दैनन्दिनी परियोजना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। जिससे आ रही कठिनाईयों का समय पर निराकरण किया जा सके। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का नियमित वजन नहीं लिया जा रहा है। जिससे कुपोषण की वास्तविक स्थिति का समय पर पता नहीं चल पाता। भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षक और अन्य कर्मी अपने सामने बच्चों का वजन करवायें व पंजी में दर्ज करायें।

जन शिकायतों के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के ताले नहीं खुलते, साझां चूल्हा अंतर्गत समूह द्वारा मीनू अनुसार नास्ता व भोजन नहीं दिया जा रहा है, टी.एच.आर. का वितरण नियमितनहीं किया जा रहा है। पर्यवेक्षकों द्वारा बुलाई जाने वाली बैठकों में कार्यकर्ता आना जरूरीनहीं समझतीं, अनुशासनहीनता करती हैं, कार्यकर्ता-सहायिका सीधी, सिंगरौली, इंदौर, भोपाल में निवास करती हैं, अब यह नहीं चलेगा।

श्री परस्ते ने ऐसी सभी कार्यकर्ता व सहायिकाओं तथा स्व-सहायता समूहों को निरीक्षण के दौरान ही नोटिस जारी करनेवसुधार न होने पर कार्यकर्ता -सहायिका का निष्कासन व स्व-सहायता समूहों का अनुबंध समाप्त करने के लिए परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया |

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply