मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा स्मार्ट सिटी रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन जमीनी जायजा

मीठापुर  क्षेत्र  के  विकास  तथा  स्मार्ट  सिटी   रिडेवलपमेंट  ऑफ  पटना  जंक्शन  जमीनी  जायजा

सूचना निदेशालय पटना , बिहार
******************************

पटना:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का जमीनी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों को
लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर मीठापुर एरिया में स्थापित
शैक्षणिक संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी ली। परिसर में चलाये जा रहे टीकाकरण केन्द्र जाकर वहां टीकाकरण कार्य की भी जानकारी ली। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर एवं बी0एस0ई0आई0डी0सी0 के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा प्रपोजड फैसिलिटी ऑफ मीठापुर इंस्टीच्यूशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पूरे इंस्टीच्यूषन परिसर का
चाहारदीवारी निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट बेहतर है। तालाब के चारो तरफ वृक्ष लगाएं ताकि पूरा क्षेत्र हरियालीयुक्त हो। इस परिसर के सभी संस्थानों के लिए तालाब तक सुगमता से पहुंचने के लिए एक कॉमन संपर्क पथ बनाएं ताकि यहां लोग आसानी से आ जा सकें। तालाब में अधिक पानी होने पर उसके निकास की भी समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि मीठापुर बसस्टैंड से जिन बसों का आवागमन अभी हो रहा है उन्हें भी शीघ्र नए बस स्टैड में शिफ्ट करें। यहां स्थित पॉवर सबस्टेशन को भी अन्यत्र शिफ्ट करें।

मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन
योजना का जमीनी जायजा लिया। जहां उन्हें नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल द्वारा मल्टी मॉडल हब प्रपोज्ड सब-वे टू पटना जंक्शन वाया मल्टीलेवल पार्किंग आदि से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री अंजनी
कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री संजीव हंस, प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार पाल, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बी0एस0ई0आई0डी0सी0 के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

भ्रमण के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग जानते
हैं कि इस एरिया में भीड़-भाड़ रहती है। यहां पास में रेलवे स्टेशन है, लोग आते-जाते हैं।

रेलवे स्टेशन पर आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या होती है। इस खाली परिसर में बिल्डिंग बनाने की योजना है। यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा हो, पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिए बगल में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हमने कहा है कि मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी हिस्से में भोजन आदि की व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास योजना को लेकर इसके बारे में हमने रिव्यू मिटिंग की थी जिसमें सारी चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई थी। उसी दरम्यान यह चर्चा हुई थी कि साइट पर चलकर इन चीजों को देखेंगे। पहले भी हमने कहा था कि ऊपर से और नीचे से भी रेलवे स्टेषन तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जो डिजाइन दिखाया गया है उसके आधार पर काम किया जाएगा। यहां पर अच्छी बिल्डिंग बनेगी, इंस्टीच्यूशन बनेंगे, जो व्यापार करते हैं उन्हें सुविधा होगी, इन सारी चीजों पर काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हमने दानापुर सहित कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया था उस दौरान देखा कि लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं थी लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं पहने थे। हमने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने के लिए को प्रेरित करें। लोगों का मास्क पहनना बहुत जरुरी है। अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, नाइट कफ्र्यूू जारी है। कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। लोग गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क को पहनेंगे तो यह उनके हित में है। उन्होंने कहा कि किसी और दिन दूसरे क्षेत्रों का भी भ्रमण करेंगे।

हम हर जगह के लोगों से बातचीत करते हैं। सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात होती है और वे अपना फीडबैक देते हैं। फीडबैक के आधार पर यह तय होता है कि आगे क्या निर्णय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का बहुत फायदा हुआ है। हमने आज सुबह इन क्षेत्रों का जमीनी मुआयना किया क्योंकि यहां निर्माण कार्य शुरु करना है। कोरोना से बचाव के लिए कार्य किए जा रहे हैं लेकिन उसके साथ-साथ विकास के भी काम किए जा रहे हैं।

लोगों को काम का अवसर मिलना चाहिए। हम सबलोगों से निवेदन करते हैं कि मास्क का प्रयोग करें। मास्क का प्रयोग करेंगे तो इससे कोरोना संक्रमण का असर कम होगा। कल हमने पटना भ्रमण के दौरान यह भी जानने की कोशिश की थी कि लोग छूट का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति सभी सतर्क रहें।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी।

संपर्क
सहायक निदेशक
बिहार सूचना केंद्र
बारा खंभा रोड, नई दिल्ली ।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply