- January 9, 2017
मिशन परिवार विकास हेतु पार्थ फाइन्डर संस्था से एमओयू
जयपुर, 9 जनवरी। प्रदेश में मिशन परिवार विकास के तहत कुल प्रजनन दर को 2.1 लाने के लिये 15 जिलों में व्यापक परिवार कल्याण गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
उच्च प्राथमिकता वाले 10 जिलों को छोड़कर शेष 5 जिलों सवाईमाधोपुर, पाली, बारां, सिरोही व भीलवाड़ा में इसका क्रियान्वयन करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था पार्थ फाइन्डर संस्था से एमओयू किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ एवं प्रमुख शासन सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता की मौजूदगी में सोमवार को स्वास्थ्य भवन में यह एमओयू किया गया। एमओयू पर निदेशक आरसीएच श्री वी.के. माथुर एवं पार्थ फाइन्डर के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मैथ्यू जोजेफ ने हस्ताक्षर किये हैं।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में कुल प्रजजन दर 3 से अधिक वाले 7 राज्यों के 145 जिलों का चयन कर मिशन परिवार विकास प्रारम्भ किया जा रहा है। इनमें राजस्थान के 14 जिले शामिल हैं।
चुने गये इन 14 जिलों के अतिरिक्त भीलवाड़ा को भी इसमें शामिल कर कुल 15 जिलों में यह कार्यक्रम लागू किया जायेगा। प्रशिक्षण का कार्य जनवरी से प्रारम्भ कर अप्रेल में इसका क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।