- November 19, 2015
मिशन इन्द्रधनुष : 19 नवम्बर, 21 नवम्बर, 23 नवम्बर और 26 नवम्बर
रायपुर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत छूटे हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कल गुरूवार से शुरू होगा। प्रदेश के ग्यारह जिलों में 19 नवम्बर, 21 नवम्बर, 23 नवम्बर और 26 नवम्बर को बच्चों को बीसीजी, ओरल पोलियो वैक्सिन, डीपीटी, हिपेटाईटिस बी. और मीजल्स के टीके लगाए जाएंगे।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री आर. प्रसन्ना ने आज यहां बताया कि प्रदेश के ग्यारह जिलों बलरामपुर-रामानुजगंज, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम (कवर्धा), कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव, सुकमा, और सूरजपुर में शून्य से दो वर्ष तक के छूटे हुए बच्चांे को टीकाकरण के लिए विभाग द्वारा अभियाना चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण नहीें हुआ है, उनके परिजनों को नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।
पालकों से अपील की गयी है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण कराकर विभिन्न बीमारियों से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान मदर चाईल्ड प्रोटेक्शन कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके आलावा टीकाकरण अभियान में निर्धारित आयु समूह के बच्चों का पेटावेलेन वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। टीकाकरण से संबंधित जानकारी के लिए मितानीन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से भी संपर्क कर सकते हैं।