• April 26, 2017

मिशन इंद्रधनुष-बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण

मिशन इंद्रधनुष-बच्चों व गर्भवती महिलाओं को  टीकाकरण

जयपुर————— मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत प्रदेश के चयनित 101 खण्डों में टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चतुर्थ चरण 7 से 13 मई तक दूसरा राउंड आयोजित किया जायेगा।

अब तक टीकाकरण के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर ब्लाकवार लक्ष्य निर्धारित कर माईक्रोप्लानिंग के साथ अभियान के दौरान टीकाकरण की सघन मानिटरिंग की जायेगी। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्य टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 7 से 13 अप्रेल तक आयोजित पहले राउन्ड में कुल 7 हजार 107 टीकाकरण सतर्् आयोजित कर लगभग 48 हजार 762 लाभार्थियों को प्रतिरक्षक टीके लगाये गये हैं। मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि पहले राउंड में 16 हजार 460 बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण, 12144 के एक वर्ष तक के सभी टीके एवं 11927 गर्भवतियों को टीके लगाये गये हैं।

उन्होंने टीकाकरण में तकनीकी सहयोग दे रही डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ व यूएनडीपी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उपलब्ध आंकड़ों का गहन विश्लेषण करने पर विशेष बल दिया। बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री बी.एल. कोठारी, निदेशक आरसीएच डा. वी.के. माथुर, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डा. रोमेल सिंह, परियोजना निदेशक- टीकाकरण डा. एस.के. गर्ग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply