• March 26, 2017

मिल्क प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण // कुआं पूजन

मिल्क प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण //  कुआं पूजन

झज्जर / बहादुरगढ़ ( पत्रकार राकेश पवार)——बहादुरगढ़। नया गांव स्थित दिल्ली टेक्निकल कैंपस कालेज के मैनेजमेंट विभाग से बीबीए व एमबीए संकाय के 45 विद्यार्थियों ने मानेसर स्थित अमूल मिल्क प्लांट का दौरा किया।1

इस दौरान विद्यार्थियों ने दूध व दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों, मार्केटिंग व प्रबंधन से संबंधित प्रणाली की जानकारी ली। डीटीसी कालेज के डायरेक्टर डा. मनोज अरोड़ा ने बताया कि अमूल के नार्थ हेड मैनेजर बिक्री (सेल्स) एसके सिंह ने दिल्ली टेक्निकल कैंपस के छात्रों को मिल्क प्लांट का भ्रमण कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानेसर का यह प्लांट एशिया का एकमात्र 100 फीसदी आटोमेटिक प्रणाली पर आधारित है।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मिल्क प्लांट में छात्रों ने देखा की किस प्रकार आटोमेटिक मशीनों पर पैकिंग व दही से विभिन्न प्रकार की जायकेदार आईसक्रीम बनती है। एसके सिंह ने नार्थ इंडिया में अमूल उत्पादों के प्रबंधन, मार्केटिंग व ब्रिकी के बारें में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया व समझाया।

उन्होंने बताया कि टीम वर्क व आपसी सूझबूझ से कैसे कार्य को सही समय पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि सही निर्णय और टीम वर्क सफलता की कुंजी है। डायरेक्टर ने बताया कि डीटीसी कालेज द्वारा समय- समय पर विद्यार्थियों को विख्यात कंपनियों में शैक्षिणक भ्रमण करवाकर प्रेक्टिकली तौर पर उन्हें ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करवाई जाती है ताकि विद्यार्थी भविष्य को उज्ज्वल बनाने की प्रेरणा पा सके।

विभागाध्यक्ष रेणु जाखड़ व अध्यापिका दीपिका खत्री के साथ विद्यार्थी अमूल मिल्क प्लांट का भ्रमण करने मानेसर पहुंचे।

लाइनपार में बेटी जन्म पर कुआं पूजन——-बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार क्षेत्र के वार्ड नबंर 2 में रविवार को बेटी के जन्म पर कुआं पूजन का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का आयोजन मां मोनिका पत्नी गोविंद ने किया। प्रोग्राम में मेरी बेटी मेरा गौरव अभियान की तरफ से नन्ही बेटी पिहू के परिवार को बेटी बेटा एक सामान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 2

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूजा शर्मा पत्नी गौरव शर्मा व विशिष्ट अतिथि शशि सरोहा रही। बेटी के जन्म पर परिवार में खुशी का माहौल है, पूजा शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी दो कुलों की शान होती होती है। यह सामाजिक बदलाव की देन है जो आज लोग बेटियों के प्रति गंभीर हो रहे है।

बेटा-बेटी एक सामान होती है। बेटी है तो कल है। गौरव शर्मा ने कहा कि समय-समय पर उनकी संस्था कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक करने वाले परिवार को सम्मानित करती रही है और भविष्य में अपने अभियान को विस्तार रूप देकर जिलास्तर पर जागरूक करेंगे। समाजसेवी गौरव शर्मा ने बेटी के कुआं जन्म होने वाले परिवार को प्रशासन व सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नही दी जाती है।

उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि अगर सरकार व प्रशासन ऐसे परिवार को गांव व शहर में आकर सम्मानित करने का काम करेंगी व कुआं पूजन पर सरकार की तरफ से नकद राशि एक लड़की के जन्म पर 11000 व दो से ज्यादा लड़कियां होने पर 21000 की राशि दी जाए तो वो दिन दूर नही की तब बेटियों को समाज का आईना माना जाएगा।

शशि सरोहा ने परिवार में दादी दयावंती और दादा रामचंद्र को बधाई दी कि उन्होंने समाज में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं व कन्या भू्रर्ण हत्या के प्रति गंभीर है। परिवार ने कन्या के जन्म पर ढोल नगाडे़ बजाकर, मिठाई बाटकर कुआं पूजन किया।

नवजात कन्या के परिवार में खुशी का माहौल था। इस अवसर पर रामचंद्र, दयांवती, शशि सरोहा, दिलीप, महेन्द्र, मंजू, सोनिया, मुसकान, रानी, कमला, बंसती, बरखा, बिमला, बिरजेश, जगमोहन, संदीप नागर, बाग सिंह, नवीता आदि मौजूद रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply