• February 2, 2021

मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र

मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र

चंडीगढ़—- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क सहित 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया है तथा विलम्ब शुल्क 5000 रूपए सहित 16 फरवरी से 1मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 2000 रुपए व अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 8000 रुपए के साथ आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जिस विद्यालय द्वारा प्रथम बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की है और शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा सम्बद्धता शुल्क 8,000 रुपए के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 की सम्बद्धता हेतु शुल्क जमा नहीं करवाया गया है, उस विद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 एवं 2020-21 दोनों वर्षों के लिए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है।

उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन-पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण-पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट व मान्यता की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न की जानी अनिवार्य है। सम्बद्धता आवेदन-पत्र एवं शुल्क दस्ती तौर व डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में जमा करवाया जाना है इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply