• February 2, 2021

मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र

मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र

चंडीगढ़—- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क सहित 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया है तथा विलम्ब शुल्क 5000 रूपए सहित 16 फरवरी से 1मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 2000 रुपए व अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 8000 रुपए के साथ आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जिस विद्यालय द्वारा प्रथम बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की है और शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा सम्बद्धता शुल्क 8,000 रुपए के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 की सम्बद्धता हेतु शुल्क जमा नहीं करवाया गया है, उस विद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 एवं 2020-21 दोनों वर्षों के लिए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है।

उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन-पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण-पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट व मान्यता की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न की जानी अनिवार्य है। सम्बद्धता आवेदन-पत्र एवं शुल्क दस्ती तौर व डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में जमा करवाया जाना है इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply