माॅरीशस सरकार से गिरमिटिया मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह- सुशील मोदी

माॅरीशस सरकार से गिरमिटिया मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह- सुशील मोदी

4 लाख 54 हजार गिरमिटिया मजूदर
********************************
पटना——- माॅरीशस गए बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रवास के दौरान वहां के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ और राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ को बिहार आने का न्योता दिया गया। महात्मा गांधी संस्थान में 1842 से 1910 के बीच कलकता बंदरगाह से माॅरीशस गए 4 लाख 54 हजार गिरमिटिया मजूदरों के 2055 रजिस्टर में दर्ज नाम, पते, जाति और प्रवास की तिथि आदि के निरीक्षण के बाद बिहार सरकार की ओर से इन मजदूरों के दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।

श्री मोदी ने कहा कि 2055 रजिस्टर में दर्ज गिरमिटिया मजदूरों के रिकार्ड के आधार पर बिहार सरकार उनके गांवों को चिन्हित करने के साथ यह पता लगायेगी कि किन-किन गांवों से कितने लोग माॅरीषस गए थे। महात्मा गांधी संस्थान के प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इन सारे रिकॉर्ड को डिजिटल किया जा रहा है।

बिहार और माॅरीशस के जीवंत संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि माॅरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम 2007 में बिहार दौरे पर आए थे,,मुख्यमंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया था और पटना में पूर्व राष्ट्रपति सर शिवसागर रामगुलाम की मूर्ति स्थापित करने के साथ ही गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित चैराहे का नाम ‘रामगुलाम चौक’ रखा गया है।

वाराणसी में अगले साल जनवरी में आयोजित भारतीय प्रवासी दिवस समारोह में मॉरीशस के 300 लोगों के प्रतिनिधिमंडल में 200 भोजपुरी भाषी होंगे,जिसका उद्घाटन माॅरीशस के प्रधानमंत्री करेंगे। बिहार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उनसे समय निकाल कर बिहार आने का आग्रह किया गया।

माॅरीशस के राष्ट्रप्रति और प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया कि भारतीय प्रवासी दिवस समारोह के बाद माॅरीशस से आने वाले प्रतिनिधिमंडल को कई रियायतें देने के साथ ही प्रयागराज कुंभ मेला भ्रमण और फिर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की व्यवस्था भारत सरकार की ओर से की गई है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply