माहवारी के दौरान महिला के अपवित्र होने की धारणा गलत- जिला कलक्टर

माहवारी के दौरान महिला के अपवित्र होने की धारणा गलत- जिला कलक्टर

प्रतापगढ़———- माहवारी के दौरान महिलाए अपवित्र होती है, किसी भी प्रकार के घरेलु कार्य को नहीं कर सकती यह धारणा पुरी तरह से गलत है।

यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जो दुनिया में जन्म लेने वाली प्रत्येक स्वस्थ्य महिला के साथ घटती है। हमारे समाज के कुछ लोगों ने इस सामान्य प्रक्रिया को अंधविश्वास के साथ जोड़ दिया था जिस कारण से महिलाओं के साथ पूर्व में इस काल के दौरान दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता रहा है।

यह विचार राजकीय महाविद्यालय आॅडिटोरियम प्रतापगढ़ में जिला परिषद तथा राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण की आमुखीकरण कार्यशाला में जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित द्वारा व्यक्त किये गए।

जिला कलक्टर ने राजीविका स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल गया है इसलिये इस रूढ़ीवादी सोच से स्वयं को बाहर लाना आवश्यक है। इस अवसर पर अरनोद ब्लाॅक की राजीविका परियोजना के द्वारा तैयार किये सुरक्षा सेनेटरी नेपकिन बिक्री का विमोचन भी किया गया।

राजीविका कार्यशाला की शुरूआत सरस्वती पूजन के साथ हुई जिसके बाद उपस्थित महिलाओं ने समुह बनाने चल पडे है लोग मेरे गांव के गीत गा कर अपनी एकता का परिचय दिया। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शाॅर्ट मुवी दिखाई एवं महिलाओं को स्वछता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित प्रत्येक महिला को आवश्यक रूप से दो गड्ढों वाला शौचालय बनाने हेतु निर्देश दिये।

राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश पारिक ने महिला के जीवन में सेनेटरी नेपकिन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए इसे स्वच्छ और स्वस्थ्य शरीर हेतु आवश्यक बताया। साथ ही बताया कि सुरक्षा सेनेटरी नेपकिन प्रगती सीएलएफ अरनोद, जागृती सीएलएफ चूपना, उन्नति सीएलएफ दलोट तथा कीर्ति महिला सीएलएफ बडी साखथली द्वारा तैयार किया जा रहा है जिसे समुह सदस्यों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया इस प्रकार के क्रियाकलापों के माध्यम से राजीविका महिलाओ की आजीविका बढ़ाने हेतु प्रयासरत है। ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक दिनेश सोनी ने भी महिलाओं को नेपकिन के उपयोग हेतु प्रेरित किया जिससे वह निरोगी रहे। कार्यशाला में राजीविका डिपीएम दिनेश पारिक, दिनेश सोनी, प्रबंधक वित्त राजेन्द्र सिंह देवडा, जिला प्रबंधक संजय दखानी, बीपीएम गिरधारी लाल, दिपक चौबीसा, दिलीप शर्मा, गोपाल सिंह राजपुत, भरत सोनी सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को शौचालय निर्माण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यशाला का संचालन अनिल तथा संजय दखानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आभार प्रबंधक वित्त राजेन्द्र सिंह देवडा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply