मास्क न लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन का रवैया सख्त : दो दुकाने शील

मास्क न लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन का रवैया सख्त :  दो दुकाने शील

सीधी –(विजयी सिंह)—— करोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को नजरंदाज कर शहर में अराजक तरीके से घूम रहे लोगों पर लगाम लगाने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सख्त कदम उठाने का संकेत दिया है। अब “मास्क नहीं – समान नहीं” तथा “मास्क नहीं – प्रवेश नहीं” अभियान का सूत्रपात किया है।

कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के समस्त दुकानदारों एवं सेवा प्रदाताओं से अपेक्षा की है कि वे बिना मास्क लगाये हुये व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की सामग्री का विक्रय नहीं करेंगे और न ही किसी प्रकार की सेवा प्रदाय करेंगे। इसी प्रकार प्रत्येक शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। लोगों को मास्क लगाकर ही कार्यालयों में आने की अनुमति होगी।

अभियान के पहले दिन ही एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मी कांत मिश्रा, नायब तहसीलदार सौरव मिश्रा, दीपेंद्र तिवारी व पटवारियों के संयुक्त दल ने मास्क नहीं तो सामान नहीं अभियान के अंतर्गत सम्राट चौराहे से लालता चौक तक विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए बिना मास्क के भीड़ इकट्ठी करने वाले 45 प्रतिष्ठानों व दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कर 6900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। न्यू झंकार व विजय मोबाइल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व बगैर मास्क के भीड़ इकट्ठे रखने के कारण सील बंद करने की कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले में किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए नहीं घूमें और यदि आपको भी कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिलता है, तो उसे रोकें-टोकें एवं मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दैनिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करें।

विदित हों कि पिछले एक सप्ताह से जिले में बढ़ रहे करोना पॉज़िटिव मरीजों की अप्रत्याशित वृद्धि ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। जिले के शहरी तथा कस्बाई क्षेत्रों के बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क को लोग तिलांजलि दे चुके थे। प्रशासन को और अधिक सख्त कदम व गाईड लाईन का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि अवश्यकता है।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply