- December 4, 2018
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रत्याशियोंं को नोटिस
– व्यय विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर कार्यवाही
जयपुर——— विधानसभा आम चुनाव, 2018 के लिए जयपुर जिले के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रत्याशियों को व्यय विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर व्यय पर्यवेक्षक के निर्देश पर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
रिटनिर्ंंग अघिकारी विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर, डीआईजी स्टाम्प जयपुर वृत्त द्वितीय श्री खजान सिंह ने बताया कि विधानसभा के प्रत्याशियों के खर्चों का लेखा सम्बन्धित द्वितीय निरीक्षण दिवस 3 दिसम्बर को प्रस्तुत किया जाना था।
रिटर्निंग अधिकारी ने 5 प्रत्याशियों समय सिंह, कन्हैया लखेरा, प्रदीप कुमार, हरीश बैरवा एवं रवि कुमार को लेखा विवरण प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस देकर निर्देश दिए हैं कि वे 6 दिसम्बर तक अपने व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण आवश्यक रूप से करवा लें। निरीक्षण नहीं करवाने पर आईपीसी की धारा 171-1 के तहत कार्यवाही एवं वाहनों की जारी की गई स्वीकृति निरस्त की जाएगी।