• January 21, 2016

मार्बल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों की भेंट

मार्बल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों की भेंट

जयपुर – जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी  मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बुधवार को सायं केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री  श्रीमती निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली के उद्योग भवन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रें से आए मार्बल एसोशिएशन प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर केन्द्र की वर्तमान मार्बल ब्लॉक आयात नीति को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मार्बल आयात के लिए ओपन जनरल लाइसेंस नीति लागू होने से खनिज प्रधान प्रदेश राजस्थान का मार्बल उद्योग भारी संकट में पड़ जाएगा।Kiran Maheshwari
श्रीमती माहेश्वरी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को बताया कि देश का करीब 90 प्रतिशत मार्बल का उत्पादन अकेले राजस्थान में होता हैै और राज्य के करीब 20 जिलों में हजारों छोटे-बड़े मार्बल उद्योगों से करीब दस लाख लोगो को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। विशेष रूप से उदयपुर संभाग के आदिवासी बहुल क्षेत्रें के लोगों का इस उद्योग के माध्यम से जीवनयापन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के मार्बल उद्योग में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश पूंजी लगी हुई है जिससे राज्य सरकार को करीब 700 करोड़ रुपये की आमदनी वैट और रॉयल्टी के माध्यम से प्राप्त हो रही है।
श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि मार्बल ब्लॉक की ओपन जनरल लाईसेंस आयात नीति लागू होने से विदेशों से विशेषकर इजिप्ट, इटली, ईरान आदि देशों से सस्ता एवं कम गुणवत्तायुक्त मार्बल देश के बंदरगाह क्षेत्रें से भारी मात्र में देश में आएगा। इस विदेशी माल से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को भी धक्का लगेगा तथा देश एवं राजस्थान के छोटे मार्बल उद्यमियों एवं व्यापारियों के स्वदेशी व्यापार पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार मार्बल उद्योग से जुड़े छोटे-बड़े उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है और राजस्थान मिनरल पॉलिसी-2015 के माध्यम से इस उद्योग के विकास के लिए कई कदम उठा रही है। राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी केन्द्र सरकार को पत्र् लिखकर मार्बल आयात पॉलिसी में परिवर्तन नहीं करने का आग्रह किया है।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन की शर्ताे को ध्यान में रखते हुए विकसित देशों अमेरिका, चीन, फ्रांस तथा युरोपियन यूनियन की तर्ज पर राष्ट्रीय व्यापार कानूनों के तहत मार्बल उद्योग के आयात पर युक्तिसंगत प्रतिबंध लगाते हुए घरेलू उद्योगों को संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, किशनगढ़ आदि क्षेत्रें के मार्बल उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply