- June 26, 2018
मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम की बैठक सम्पन्न
रायपुर——– खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान उपार्जन की व्यवस्था के सिलसिले में मंत्रालय (महानदी भवन) में वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की वित्तीय व्यवस्था के संबंध में राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में इस खरीफ विपणन वर्ष में धान उपार्जन के लिए बारदाना खरीदी के लिए वित्तीय व्यवस्था करने के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के लगभग चालीस हजार गठान नये बारदाने उपलब्ध है।
चालू खरीफ सीजन के लिए एक लाख 35 हजार गठानों की और आवश्यकता होगी। इसके लिए लगभग 322 करोड़ रूपये की राशि की आवश्यकता अनुमानित की गई है।
बैठक में खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम और राज्य सहकारी विपणन संघ के वरिष्ठ अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।