मायगोव एम.पी और सी.एम.डैश बोर्ड पोर्टल नागरिकों की सहभागिता का प्रभावी माध्यम बने

मायगोव एम.पी और सी.एम.डैश बोर्ड पोर्टल नागरिकों की सहभागिता का प्रभावी माध्यम बने

भोपाल :(अजय वर्मा)— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मायगोव एम.पी और सी.एम.डैश बोर्ड पोर्टल नागरिकों की सहभागिता का प्रभावी माध्यम बने। इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं पर जनता की सीधी नजर होगी। श्री चौहान ने यह बात आज पोर्टल लोकार्पण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सदस्यगण, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, सचिवगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पोर्टल पारदर्शिता और प्रशासन का प्रभावी माध्यम बने। विभाग उसका सक्रिय उपयोग करें। उन्होंने पोर्टल को विशेष संदर्भों में आमजन को सरकार के साथ जोड़ने का उपयोगी जरिया बताया। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से भावांतर योजना और प्रस्तावित रेत नीति आदि के संबंध में जन-समुदायों के विचार प्राप्त किये जायें।

लोकार्पण अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियों और उनके उपयोग के संबंध में बताया गया। राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायालय मॉनीटरिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी देकर पोर्टल की व्यवहारिक उपयोगिता और विभागीय गतिविधियों के प्रभावी संचालन में होने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि सी.एम. डैश बोर्ड से प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी होगी। क्रियान्वयन परिणाम मूलक होगा। पोर्टल त्वरित प्रशासनिक निर्णय लेने में सहयोगी होगा। उच्च स्तरीय डाटाबेस भी तैयार हो सकेगा। आंकड़ों का सुविधाजनक सांख्यिकीय विश्लेषण संभव होगा।

पोर्टल मायगोव एमपी राष्ट्र निर्माण में सहयोग का नागरिकों और सरकार का साझा मंच होगा। राष्ट्रीय मुददों पर विचार और सुझाव साझा होंगे। नागरिकों को प्रशासन के मुख्य क्षेत्रों पर सहयोग का अवसर मिलेगा।

इस तरह आमजन राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकेंगे। नागरिकों को नीति तैयार करने में भी शामिल किया जा सकेगा। सार्वजनिक नीतियों पर लोक परामर्श प्रतिक्रियाओं और जनभावनाओं को इकटठा करना सरल हो जायेगा। इस तरह राष्ट्र निर्माण में समुदाय की सक्रिय भागीदारी हो सकेगी।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply