- August 25, 2015
मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ही एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य
सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिंग एवं स्टेनोग्राफर तथा इनके समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिये 5 मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से ही एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा डिग्री में आने वाले विषयों के संबंध में स्पष्ट किया है। इस संबंध में राजस्व मण्डल अध्यक्ष ग्वालियर, सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करवाया है।
इसमें यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय तथा मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, डीओईएसीसी से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न ऑफिस मेनेजमेंट कोर्स और शासकीय आईटीआई द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटिंग एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (सीओपीए) प्रमाण-पत्र को शामिल किया गया है। इन मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर डिप्लोमा के अलावा अन्य अर्हता भी मान्य होंगी। इनमें बी.ई. (सीएसई/आई.टी.), एम.सी.ए., बी.सी.ए., एम.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.), बी.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.), एम. टेक/एम.ई., एआईसीटीई से अनुमोदित पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी इत्यादि हैं।
साथ ही स्पष्ट किया गया है कि बी.एस.सी., बी.कॉम. डिग्रियाँ, जिनमें केवल कम्प्यूटर के एक विषय का अध्यापन शामिल है, मान्य नहीं होगा। सभी विभाग तथा कार्यालय को अपने भर्ती नियमों में भी उपरोक्त आधार पर समावेश करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।