मानिला महोत्सव — 2981.33 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास

मानिला महोत्सव — 2981.33 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अल्मोड़ा में मानिला विकास समिति द्वारा आयोजित मानिला महोत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 2981.33 लाख रू0 की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 2707.33 ला0 रू0 की योजनाओं का शिलान्यास तथा 273.47 लाख की योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणायें भी की, जिनमें मरचूलामानिलाचित्तौड़खाल एवं भिकियासैंण को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने, बरकीन्डा मंे लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण, जैनल से डोटियाल मुख्यमार्ग से कुनहिल तक 06 किमी0 मोटर मार्ग का डामरीकरण, मंगरूखालतिमलीचचरोटी पेयजल योजना का पुर्नगठन, गडकोट से सराईखेत पेयजल योजना का निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज मानिला की 500 नाली भूमि को फल पट्टी के रूप में विकसित करने तथा सराईखेत में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क बिजली और पानी सुदूवर्ती क्षेत्रों तक पहुॅचाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राकृतिक सम्पदा को आजीविका का आधार बनाने के लिए उन्होंने जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिरूल से बिजली बनाने हेतु 21 उद्यमियों को परियोजना आवटन पत्र प्रदान किये जा चुके हैं।

ये प्रोजेक्ट दो माह के भीतर प्रारम्भ हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पर्यटन सीजन चल रहा है अभी तक तीन गुना अधिक यात्री प्रदेश में आ चुके है। प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहाॅ आ सकें। उन्होंने लोगों से अपनी पारम्परिक खेती पर भी ध्यान देने को कहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी रूपान्तरण कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण देखा तथा जिला प्रशासन के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने मानिला दर्शन स्मारिका का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के विकास खण्ड स्याल्दे में एराडी बिष्ट रामसिंह किचार तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 291.75 ला0रू0, राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सल्ट के गैरखेत वल्मरा सराईखेत मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (गैरखेत से कलछीपा जोशी प्रभाग) लागत 221.27 ला0रू0, वि0स0 सल्ट में तहसील स्याल्दे सड़क मार्ग का डामरीकरण लागत 360.38ला0रू0, पौराणिक शिव मंदिर कैहडगाॅव का सौन्दर्यीकरण लागत 26.04ला0रू0, पौराणिक भैरव मंदिर गोलना स्याल्दे का सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 22.68ला0रू0, स्याल्दे में स्टेडियम का निर्माण लागत 47.38ला0रू0, पौराणिक शिव मंदिर मरचुला का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य लागत 32.13 ला0रू0, पौराणिक भौनादेवी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 28.63 ला0रू0, इनलों भटोली लिफ्ट योजना का निर्माण वि0ख0 सल्ट लागत 173.02 ला0रू0, छिनघाट पेयजल योजना लागत 249.12ला0रू0, देघाट बाजार पेयजल योजना लागत 453.33ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में पोखर सौगुडा तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 67.23ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में सराईखेत अस्पताल सारसों तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य लागत 43.67 ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में खटोली से नागचूला तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 50.27ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में कुन्हील से खाल्यों तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग का कार्य लागत 58.43ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में धूरा बैण्ड से खटोली तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग का कार्य लागत 52.22ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में सिराउ अमेता तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 57.40ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में मानिला विद्यालय से कुणीधार गाॅव तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 60.58ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में भौनादेवीमंदिरभैरंगखाल तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 48.95ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में नगचुला से बमन गाॅव तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 65.52ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में गौसदन तुराचैरा मोटरमार्ग से सदीगाॅव तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 83.59ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में रजवार बाखली पयालगाॅव तक मोटरमार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 49.81ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में बाजखेत तुलाचैरा मुख्य मार्ग से रामसिंह किचार तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग कार्य लागत 38.82ला0रू0, वि0स0क्षे0 सल्ट में देघाट चिन्तोली मोटर मार्ग के किमी0 2.00 से उपराड़ी तक मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग का कार्य लागत 75.32ला0रू0 एवं वि0स0क्षे0 सल्ट में देवराडी से थापला तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण व सोलिंग का कार्य लागत 50.32ला0 की योजना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें रामनगररानीखेत मार्ग में खोलियो पंचायत घर से खोलियों गाॅव तक सम्पर्क मार्ग लागत 61.04 लाख रू0, देघाट में टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण लागत 38.14 लाख रू0, बूड़ाकेदार मन्दिर का सौन्दर्यकरण लागत 43.61 लाख रू0, राजकीय हौम्योपैथिक चिकित्सालय मठखानी के आवासीय भवन का निर्माण लागत 40.26 लाख रू0 एवं कुपी लिफ्ट सिंचाई योजना लागत 90.42 लाख रू0 शामिल है।

मानिला महोत्सव के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सासंद अजय टम्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन पहाड़ों की ओर लोगो को आकर्षित करेंगे और पलायन रोकने मंे कारगर सिद्व होंगे।

स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा उनके आमन्त्रण को स्वीकार कर क्षेत्रीय जनता पर एक उपकार किया है। उन्होंने कहा कि मानिला महोत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जिसमें मैदानी क्षेत्रों के लोगो की भी भागीदारी रहती है।

इस अवसर पर विधायक सल्ट को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मानिला रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया। महोत्सव मे उपस्थित विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मानिला महोत्सव को आयोजित करने पर क्षेत्रीय जनता व आयोजन समिति का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवेन्द्र रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, सहित मानिला विकास समिति के पदाधिकारी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमें लोगों को अनेक जानकारिया प्रदान करने के साथ ही उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply