मानस भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस

मानस भवन में  राष्ट्रीय बालिका दिवस
 सीधी (म०प्र०) – 27 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस, 24 जनवरी को स्थाननीय मानस भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया एवं रचनात्मक तथा खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गईं । इस अवसर पर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह के संदेष का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इसके पूर्व बालिका भ्रूण हत्या पर लघु फिल्म दिखाई गई।        DSC_0305
महिला सषक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना सीधी के संयुक्ततत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय ने दीपप्रज्वलित कर किया। तत्पष्चात सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल द्वारा मंगलाचार, सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की सुरुचि पूर्ण प्रस्तुति दी।
आदिवासी अंचल गांधी ग्राम से आईं किषोरी बालिका कु. मायाबैगा व रेखाबैगा ने बांस से निर्मित पारम्परिक गहने गलेका हार, कान की लटकन व अंगूठी का प्रदर्षन किया, जिन्हें मुक्तकंठ से प्रषंसा कर पुरष्कृत किया गया।
राजीव गांधी सषक्तीकरण योजना ‘‘सबला’’ के तहत् आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में  कु. श्रेया सिंह कारीमाटी-प्रथम, कु. रष्मी सिंह हड़बड़ो- द्वितीय, कु. रिंकी तिवाारी मिसिरगवां-तृतीय, मेहदी प्रतियोगिता में कु. रूपाली गुप्ता-प्रथम, कु. साक्षी चैरसिया- द्वितीय, कु. दीक्षा सिंह पड़री-तृतीय, व्यंजन प्रतियोगिता में-कु. प्रज्ञा तिवारी-प्रथम, कु. अंजली सिंह चैहान- द्वितीय, कु. नेहा तिवारी-तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में कु. ज्योतिवर्मा-प्रथम, कु. अंषिका शुक्ला- द्वितीय, कु. रिया सिंह चैहान-तृतीय तथा गायन प्रतियोगिता में कु. निधि शालिनी सिंह-प्रथम, कु. केषकली पनिका- द्वितीय एवं कु. ज्योति साकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सबला योजना अंतर्गत् किषोरी बालिकाओं को मार्षल आर्ट का डेमो दिखाकर उन्हें समझाईस दी गई कि आकस्मिक आपदा से तत्काल निपटने व स्वयं की सुरक्षा के लिये यह कला सीखें। बाल विकास परियोजना सीधी क्र.-1 के कोटहा स्थित कार्यालय में सुबह 10.30 से 11.30 एवं शायं 4.30 से 5.30 तक मार्षल आर्टका निःषुल्क प्रषिक्षण दिलवाया जा रहा है, इच्छुक बालिकायें मार्षल आर्ट का प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु पंजीयन करावें। मार्षल आर्ट का डेमों प्रस्तुत करने वाली बालिकाकु. सुभद्रा, कु. सुभगिया तथा साथियों को सात्वंना पुरस्कार प्रदान किया गया। सबला के तहत् ही आयोजित खो-खो प्रतियोगिता मेंउत्कृष्ट विद्यालय को विजेता व कन्या विद्यालय की बालिकाओं को उप विजेता से पुरष्कृत किया गया।
महिला सषक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कु. श्रद्धा विष्वकर्मा-प्रथम, कु. शोभित सिंह- द्वितीय, कु. काजल सिंह चैहान-तृतीय, स्लोगन लेखन में कु. आकांक्षा तिवारी बढ़ौरा-प्रथम, कु. अन्नू आरती तिग्गा न.पा.-द्वितीय, कु. खुषबू सिंह मड़वा-तृतीय,चित्रकला में कु. षिवांगी केवट-प्रथम, कु. रोषनीगुप्ता- द्वितीय, कु. षिवाजी शर्मा को तृतीय पुरस्कार से पुरष्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला महिला सषक्तीकरण अधिकारी प्रवेष मिश्रा, परियोजना अधिकारी सीधी डा. शेष नारायण मिश्रा, विकास तिवारी मझौली, जिला कार्यक्रम समन्वयक केयर अष्विनी चैरसिया, बाल कल्याण बोर्ड के पूर्वसदस्य अष्विनीदुबे, समाज सेविका श्रीमती मीरा गौतम, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रतन सिंह सहित समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें तथा ग्रामीण क्षेत्र से आईं किषोरी बालिकायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमतीमाधुरी सिंह ने किया।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
19, अर्जुननगरसीधी

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply