मानसिक अस्पताल : विकलांग औरतें और लड़कियां बदतरीन हालात में रहने के लिए मजबूर- ह्यूमन राइट्स वॉच

मानसिक अस्पताल : विकलांग औरतें और लड़कियां  बदतरीन हालात में रहने के लिए मजबूर-  ह्यूमन राइट्स वॉच

“भारत में विकलांग औरतों और लड़कियों को जबरन मानसिक अस्पतालों में भेजा जाता है जहां उन्हें बदतरीन हालात में रहने के लिए मजबूर किया जाता है.”

ह्यूमन राइट्स वॉच ने बुधवार को ये बात कही और हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है और जैसा कि एक महिला ने कहा, “उनके साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक किया जाता है.”distressed_woman

बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में ह्यूमन राइट्स वॉच ने सरकार से विकलांग लोगों की मदद के लिए स्वैच्छिक रूप से दी जाने वाली सामुदायिक सेवाओं की दिशा में कदम उठाने की मांग की है.

अलगाव और यंत्रणा

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिसर्चर कीर्ति शर्मा ने कहा, “विकलांग महिलाओं और लड़कियों को उनके परिवार वाले मानसिक अस्पतालों में छोड़ जाते हैं क्योंकि सरकारें उन्हें जरूरी मदद और सुविधाएं देने में नाकाम रही हैं.”

कीर्ति कहती हैं, “और जब वे एक बार बंद कर दी जाती हैं तो उनकी ज़िंदगी में अलगाव, यंत्रणा, शोषण और रिहा न हो पाने की नाउम्मीद ही रह जाती है.”

“ट्रीटेड वर्स दैन एनीमल्सः एब्यूजेस अगेस्न्ट वूमेन एंड गर्ल्स विद साइकोलॉजिकल ऑर डिसबेलिटिज इन इंस्टीट्यूशन इन इंडिया” नाम से 106 पन्ने में आई रिपोर्ट भारत के छह शहरों में विकलांग महिलाओं और लड़कियों की सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी स्थिति पर रोशनी डालती है.

यौन हिंसा

रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता के एक मानसिक अस्पताल में एक महिला के साथ हॉस्पीटल के ही एक स्टाफ़ मेंबर ने यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया.

रिपोर्ट में उन कारणों का भी जिक्र है कि आखिर मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं और लड़कियों को शोषण और यौन हिंसा के ख़िलाफ़ न्याय क्यों नहीं मिल पाता है और वे इसकी शिकायत क्यों नहीं दर्ज कर पाती हैं.

दिसंबर 2012 से नवंबर 2014 के बीच कराए गए इस सर्वे में नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगालुरु और मैसूर को शामिल किया गया.

रिसर्च के लिए मानसिक रूप से बीमार महिलाओं और लड़कियों, उनके परिवार वालों, उनकी देखभाल करने वालों, स्वास्थ्य कर्मियों, सरकार, पुलिस से जुड़े लोगों के 200 से भी ज्यादा साक्षात्कार लिए गए.

बौद्धिक क्षमता

हालांकि सरकारी आंकड़ों में मानसिक विकलांग लोगों की संख्या पर कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं उभरती. 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में 2.21 फीसदी आबादी विकलांगों की है.

इसमें 15 लाख लोग बौद्धिक अक्षमता के पीड़ित बताए गए हैं. ये आंकड़े संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमानों से कहीं कम है.

इन संगठनों के मुताबिक दुनिया की 15 फीसदी आबादी किसी न किसी प्रकार की विकलांगता से पीड़ित है.

लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के दावे जनसंख्या अनुमानों से उलट हैं. उनके मुताबिक भारत में छह से सात फीसदी आबादी मानसिक विकलांगता का शिकार है और एक से दो फीसदी ऐसे लोग हैं जो ‘गंभीर किस्म की मानसिक विकलांगता’ का शिकार हैं.

(बीबीसी हिन्दी)

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply