माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए को हार्दिक बधाई— श्याम रजक

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए को हार्दिक बधाई— श्याम रजक

पटना——— जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री श्याम रजक नें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेताओं, विजयी प्रत्याशियों व सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हमारे गौरवशाली लोकतंत्र में इतना सफल चुनाव, भारत की जनता की जीत है। जिसमें लोगों ने एक जुट होकर एनडीए को पुनः पूर्ण बहुमत दिया है। यह किसी दल की नहीं बल्कि देश की जीत है। जनता नें इसबार जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर सरकार को चुना है। सबके जुबान पर मोदी का नाम है और वे माननीय मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

उन्होंने रामकृपाल यादव को जिताने के लिए अपने क्षेत्र की जनता का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेरे बीमार रहनें के कारण मैं क्षेत्र में ज्यादा घूम नहीं सका बाबजूद इसके क्षेत्र के लोगों ने मेरी बात को मना और भाई रामकृपाल को अपना भरपूर प्यार दिया।

उन्होंने कहा की सबका साथ सबका विकास का नारा आगे भी कायम रहेगा और देश के सर्वांगीण विकास की गति यूँही बनी रहेगी। साथ ही उन्होंनें पार्टी के कार्यकताओं व समर्थकों से आग्रह करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक जीत का जश्न मनाएं जिससे किसी को कोई समस्या ना हो।

संपर्क–
श्याम रजक
एम०एल०ए० , फुलवारी शरीफ पटना
राष्ट्रीय महासचिव , जनता दल

Related post

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…

Leave a Reply