• September 7, 2018

मातृ वन्दना सप्ताह का आयोजन **** ’बेटी पंचायत’

मातृ वन्दना सप्ताह का आयोजन **** ’बेटी पंचायत’

प्रतापगढ़——– प्रधानमंत्राी मातृ वन्दना योजना के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मातृ वन्दना सप्ताह का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी डाॅ. वीसी गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन हाउंसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ मंे शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में छोटीसादड़ी बाल विकास परियोजना अधिकारी गफूरन खानम्, धरियावद पंकज द्विवेदी, पीपलखूंट रतन वर्मा व प्रतापगढ़ शीला जैन प्रथम व समस्त महिला पर्यवेक्षक एवं ब्लाॅक प्रतापगढ़ (परियोजना प्रतापगढ़ प्रथम व द्वितीय देवगढ़) की कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।

कार्यशाला की मुख्य थीम गर्भवती महिलाओं के लिए सही आराम और पर्याप्त पोषण, नियमित एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु का टीकाकरण आदि पर आधारित गतिविधियों के बारे में विस्तार से उपनिदेशक मंजू परमार एवं जिला सपोर्ट मैनेजर चन्द्रप्रकाश जांगीड के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया तथा जिला समीक्षा व रिपोर्ट समस्त के साथ साझा की गई।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कार्मिक व कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित संभागियों को जिला उपनिदेशक ने सही पोषण-देश रोशन की शपथ दिलाकर कुपोषण को मिटाने का संकल्प दिलाया गया।

कार्यशाला के बाद बीआजी माॅड्यूल तृतीय का प्रशिक्षण उपस्थित महिला पर्यवेक्षकों को जिला मास्टर टेªनरों के द्वारा प्रदान किया गया। सामुदायिक कार्यक्रमों की मासिक रिर्पोटिंग के बारे में स्वस्थ भारत प्रेरक आदित्य माथुर के द्वारा बताया गया। कार्यशाला एवं बीआरजी का प्रशिक्षण में उपनिदेशक ने धन्यावद देकर समापन किया।

’बेटी पंचायत’ के संवाद कार्यशाला का आयोजन
********************************************

सभी ग्राम पंचायतों पर ’बेटी पंचायत’ के संवाद कार्यशाला का शुक्रवार को आयोजन हुआ। इसमें ग्राम पंचायत ’अमलवाद’ पर ’बेटियां अनमोल है (डेप)’ के अंतर्गत बेटी बचाओ एवं पीबीआई की व मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।

गर्भ में ही कन्या भ्रुण हत्या जांच करने वाले दोषियों के बारे में बताया। इस घिनौने अपराध की सजा के बारे में आमजन को जागरूक किया।

कार्यक्रम में सभी आम जन को शपथ दिलाई गई कि वो ऐसा घिनोना कार्य नही करेंगे। न ही आस-पास होने देंगे। बेटी बचाओ के फिल्म बताया गया। कार्यशाला से सम्बन्धित प्रश्नों के सही जवाब देने पर आमजन को पुरस्कार भी दिए गये।

इस अवसर पर अमलवाद ग्राम के सरपंच माया मीणा, सचिव दिलखुश पाटीदार, वार्ड पंच, एएनएम गायत्राी व ललिता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा विभाग के डेप रक्षक सुनील जोशी द्वारा किया गया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply