- March 15, 2022
मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण पर नई टास्क फोर्स गठित
राज्य शासन द्वारा मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने के उद्देश्य से पूर्व में गठित टास्क फोर्स के स्थान पर नई टास्क फोर्स गठित की गयी है। टास्क फोर्स की अध्यक्ष, अर्थशास्त्री एवं पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद प्रो. शमिका रवि होंगी। टास्क फोर्स के सचिव अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण होंगे।
टास्क फोर्स में अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रोफेसर हेड कम्युनिटी न्युट्रिशन इंटरमीडियेट फेलो, डीबीटी/वेलकम ट्रस्ट इंडिया एलायंस इण्डियन आईआईपीएच दिल्ली और डॉ. रमेश अग्रवाल एम्स नई दिल्ली को सदस्य बनाया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश शर्मा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
टास्क फोर्स मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग एवं योजना आयोग के साथ समन्वय कर कार्य करेगी। टास्क फोर्स की बैठक माह में एक बार अथवा आवश्यकतानुसार आयोजित की जायेगी। टास्क फोर्स मातृ नवजात शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण (स्टन्टिंग) में कमी लाने के लिए प्रस्तावित हस्तक्षेप एवं सम्भावित प्रभाव की रिपोर्ट राज्य शासन को 30 जून 2022 तक प्रस्तुत करेगी। टास्क फोर्स को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान तकनीकी सचिवालय के रूप में कार्य करेगा।