मातृ दिवस पर बधाई —— सुलेखा डोगरा

मातृ दिवस पर बधाई —— सुलेखा डोगरा

माँ’ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि वो अपने आप में एक घर है, पूरा संसार है, जिसमें हम सुख शांति से रहते हैं.इस एक अक्षर की महिमा का वर्णन करना इतना आसान नहीं। हम चाहें या न चाहे अनजाने में ही सही, हर बिपता में अन्यास ही मुंह से निकल जाता है”

ओह माँ

त्याग , दया और ममता के मिश्रण से ऐसा घोल बनाया
क्षमा, स्नेह, धैर्य और अनेक गुणों से सुसज्जित कर
ईश्वर ने माँ को धरती पर लाया
सागर से भी गहरी है माँ , गंगा जैसी पावन

अम्बर सी विशाल ह्रदय , ऋतुओं में सुखमय सावन
उसकी गोद में सर रखकर, सुख चैन की नींद है पाते
प्यार भरा जब हाथ हो सर पर , हम धन्य हो जाते
संतान के सुख में जीती है वह, दुःख में धीर बँधाये

बन कर आशा की किरण ,हर मुश्किल पार कराये
माँ इश्वर का वो वरदान है , जिसकी महिमा बड़ी अपार
हर पीड़ा को हर लेती है , बरसे बनकर मीठी फुहार
माँ इश्वर का सवरूप है , बिन मांगे खुशियां देती ,
बच्चो की मुस्कान में माँ , जीवन का हर सुख है पा लेती

नमन करती हूँ माँ तुम्हे ,यह जीवन तुमसे पाया
परछाई हूँ माँ मैं तेरी , तेरे सन्मुख शीश झुकाया

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply