मातृ दिवस पर बधाई —— सुलेखा डोगरा

मातृ दिवस पर बधाई —— सुलेखा डोगरा

माँ’ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि वो अपने आप में एक घर है, पूरा संसार है, जिसमें हम सुख शांति से रहते हैं.इस एक अक्षर की महिमा का वर्णन करना इतना आसान नहीं। हम चाहें या न चाहे अनजाने में ही सही, हर बिपता में अन्यास ही मुंह से निकल जाता है”

ओह माँ

त्याग , दया और ममता के मिश्रण से ऐसा घोल बनाया
क्षमा, स्नेह, धैर्य और अनेक गुणों से सुसज्जित कर
ईश्वर ने माँ को धरती पर लाया
सागर से भी गहरी है माँ , गंगा जैसी पावन

अम्बर सी विशाल ह्रदय , ऋतुओं में सुखमय सावन
उसकी गोद में सर रखकर, सुख चैन की नींद है पाते
प्यार भरा जब हाथ हो सर पर , हम धन्य हो जाते
संतान के सुख में जीती है वह, दुःख में धीर बँधाये

बन कर आशा की किरण ,हर मुश्किल पार कराये
माँ इश्वर का वो वरदान है , जिसकी महिमा बड़ी अपार
हर पीड़ा को हर लेती है , बरसे बनकर मीठी फुहार
माँ इश्वर का सवरूप है , बिन मांगे खुशियां देती ,
बच्चो की मुस्कान में माँ , जीवन का हर सुख है पा लेती

नमन करती हूँ माँ तुम्हे ,यह जीवन तुमसे पाया
परछाई हूँ माँ मैं तेरी , तेरे सन्मुख शीश झुकाया

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply