माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

वाराणसी (उत्तर प्रदेश:) सन्त अतुलानन्द काॅन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर नवनिर्मित मन्दिर में ज्ञान व संगीत की देवी माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस मंगल एवं शुभ अवसर पर समस्त शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने माँ सरस्वती की स्तुति की।

इस पूजनोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा के साथ सभी ने विद्यालय प्रांगण की चतुर्दिक परिक्रमा की एवं प्रसाद ग्रहण किया।

विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों के स्टाल भी लगाए गए जिसमें अभिभावकों सहित विद्यार्थियों का अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के सचिव एवं अखिल वैश्विक छत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह एवं निदेशिका डाॅ0 वन्दना सिंह जी ने आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए माँ सरस्वती से विशेष आशीर्वाद माँगा एवं उन्हें शुभाशीष देते हुए मंगल कामना की।

इस अवसर पर स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 श्रीकान्त शुक्ला एवं संस्था की उपप्रधानाचार्या डाॅ0 नीलम सिंह एवं एस0 एन0 मिश्रा उपस्थित थे तथा साथ ही अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव डॉ. आनंद सिंह,प्रदेश विधिक सलाहकार श्याम मनोहर सिंह, वाराणसी मंडल कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन सिंह, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र सिंह,वाराणसी मंडल महासचिव राजन सिंह,वाराणसी जिला प्रचार मंत्री प्रेम नारायन सिंह,संगठन कार्यकारीणी सदस्य डॉ रमा शंकर सिंह , विवेक सिंह , अमित सिंह, सभाजीत सिंह राम पाल सिंह आदि ने माँ शारदा का आशीर्वाद एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

उमेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख
9953807842

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply