माउंटेन टाउन मास्टर प्लान दो सप्ताह में

माउंटेन टाउन  मास्टर प्लान दो सप्ताह में

शिमला— शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में शिमला के निकट जुब्बडहट्टी हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित माउंटेन टाउन परियोजना के निष्पादन को लेकर हिमुड़ा व सिंगापुर कॉप्रेशन एंटरप्राईज के बीच एक बैठक आयोजित की गई। इस निष्पादन एजेंसी का चयन सिंगापुर सरकार द्वारा किया गया है।

बैठक में परियोजना के शीघ्र निष्पादन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रस्तावित टाउन की योजना को अन्तिम रूप दिया गया।

श्री शर्मा ने बताया कि परियोजना के लिए ‘स्पेशल परपज व्हीकल’ का गठन एक माह के भीतर किया जाएगा, जिसके पांच सदस्यीय बोर्ड होंगे, जिनमें में एक सदस्य हिमुडा का तथा चार सदस्य सिंगापुर कॉप्रेशन एंटरप्राईज के होंगे।

उन्होंने कहा कि परियोजना के मास्टर प्लान को दो सप्ताह के भीतर अन्तिम रूप दे दिया जाएगा तथा हिमाचल प्रदेश व सिंगापुर सरकार के बीच परियोजना को लेकर एक माह के भीतर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर लिए जाएंगे।

हिमुड़ा के प्रमुख अभियन्ता श्री उमेश शर्मा, मुख्य लेखा अधिकार श्री चन्द्र शेखर सेवाल, वरिष्ठ वास्तुकार, हिमुड़ा के इंजीनियर व सिंगापुर कॉप्रेशन एंटरप्राईज के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply