- October 16, 2015
माइनर व सब माइनर नहरों की मरम्मत तय समय में कराएं: जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 16 अक्टूबर/ जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने गुरुवार को धरियावद पंचायत समिति की खुंता ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान किया।
रात्रि चौपाल में जनप्रतिनिधियों व किसानों ने जाखम परियोजना की टूटी हुई नहरों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण की मांग पुरजोर ढंग से उठाई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रा के गांवों में पिछले कई साल से जाखम परियोजना की माइनर व सब माइनर नहरों की मरम्मत नहीं हुई है।
नहरें टूटी होने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है और उन्हें फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिला कलक्टर बसवाला ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और परियोजना के अधिशासी अभियंता को इन नहरों की मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए।
कलक्टर ने एक्सईएन को कहा कि यह काम बहुत महत्वपूर्ण है। वह विभागीय स्तर पर प्रयास करें, उन्हें कोई कार्रवाई करनी हो तो कराएं, लेकिन यह कार्य तय समय में हो जाना चाहिए। काम में देरी हुई तो काश्तकारों को हानि उठानी पड़ सकती है, क्योंकि यह रबी फसल की बुवाई का वक्त है।
गांव के करीब बीस किसानों ने आरडी 282 पर रपट निर्माण की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि रपट नहीं होने की वजह से उन्हें खेतों में आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कलक्टर बसवाला के निर्देश पर जाखम परियोजना के एक्सईएन ने रपट निर्माण के लिए आश्वस्त किया।
बीपीएल परिवारों ने बिजली के बिल ज्यादा आने की शिकायत की। पीड़ित उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके हर दो महीने में एक हजार से भी कम बिल आता था, लेकिन अचानक बीस-बीस हजार के बिल आ गए जो चुकाना उनके बस में नहीं है। उनकी इतनी आमदनी ही नहीं है। कई परिवारों के कनेक्शन कट गए है।
जिला कलक्टर ने लोगों का दर्द समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से इनके बिलों की राशि की जांच कराकर राहत प्रदाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार इतनी बिजली जला ही नहीं सकते। यह राशि इन गरीब लोगों के लिए चुकाना लगभग असंभव है।
ग्रामीणों ने समय पर उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं खोलने की शिकायत करते हुए कहा कि एएनएम कई बार तो 24 घंटों में कभी ताला ही नहीं खोलती जिससे उन्हें छोटी सी बीमारी होने पर भी इलाज के लिए धरियावद जाना पड़ता है। जिला कलक्टर ने चौपाल में एएनएम को खड़ा कर उप स्वास्थ्य केन्द्र समय पर खोलने के लिए पाबंद किया। एएनएम ने कहा कि अब कभी भी उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने में गलती नहीं होगी और ग्रामीणों को पूरा फायदा पहुंचाया जाएगा। रात्रि चौपाल में खुंता में रोडवेज बसें रुकवाने, सड़कों की मरम्मत करवाने, स्पीड ब्रेकर लगवाने जैसी समस्याएं उठी जिस पर कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामावतार मीणा ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व इन्दिरा आवास बनवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इन योजनाओं के तहत मिलने वाले फायदों से अवगत कराते हुए लाभ लेने का आह्वान किया।
इसी प्रकार विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी शांतिलाल जैन, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी बैरवा, सरपंच, उप सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।