• August 6, 2018

*मां का दूध ही बच्चे के जीवन का आधार :—सीडीपीओ डिंपल

*मां का दूध ही बच्चे के जीवन का आधार :—सीडीपीओ डिंपल

**विश्व स्तनपान सप्ताह :*
***********************

बहादुरगढ़——- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत ग्रामीण 1 व 2 परियोजना खण्ड में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। ब्रेस्ट फीडिंग-फाऊंडेशन ऑफ लाइफ विषय के तहत सीडीपीओ डिंपल की अध्यक्षता में दोनों खंडों के संयुक्त कार्यक्रम में उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में जिले भर में चलाए जा रहे जागरूकता मुहिम के तहत स्तनपान सप्ताह के उद्देश्यों की सार्थकता से अवगत कराया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कम लिंगानुपात वाले गांव की उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सीडीपीओ डिंपल ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह, विश्वभर के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और स्तनपान कराने को प्रोत्साहित करते हुए 7 अगस्त तक चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2018 का विषय ब्रेस्ट फीडिंग-फाऊंडेशन ऑफ लाइफ रखा गया है जिसके तहत आमजन विशेषकर महिलाओं को इसकी विभाग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए अनमोल उपहार है और वही जीवन का आधार है।

मां के दूध का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया कि वे महिलाओं को घर-घर जाकर स्तनपान की महत्ता सके बारे में बताएं। उन्होंने बताया कि मां के दूध में बच्चे के लिए आवश्यक प्रोटीन, वसा, कैलोरी, लैक्टोज, विटामिन, लोहा, खनिज, पानी और एंजाइम पर्याप्त मात्रा में होते हैं और मां का दूध पचाने में त्वरित और आसान होता है। साथ ही मां का दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जो कि भविष्य में उसे कई तरह के संक्रमणों से सुरक्षित करता है।

इस मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आशा वर्कर सहित क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply