मांग 30 किलों पीला चाहिये – उद्योगपति के हत्यारे उद्योगपति

मांग 30 किलों पीला चाहिये  – उद्योगपति के हत्यारे उद्योगपति

फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल)- सुहाग नगरी फिरोजाबाद क¢ थाना रसूलपुर थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड निवासी प्रमुख उद्योगपति अतुल मित्तल का पुत्र 24 वर्षीय आदित्य मित्तल 22 अगस्त को अपने ताऊ पम्मी मित्तल की फैक्ट्री थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के पास बनी कालानी आरचिड ग्रीन स्थित जिम में गया था, जहां अचानक किसी का फोन आने पर अपनी कार आईटेन ग्राण्ड से वह निकल गया, उसके बाद उसका कहीं पता नहीं लगा, परिजनों ने तलाश की,तो उसकी कार थाना टूण्डला क्षेत्र नगला बीच चौराहा पर मिली। हालांकि परिजन ने मीडिया को उस समय कुछ भी बताने से इनकार किया, बाद में अपहरण की चर्चायें होती रहीं। 2

बीती गुरूवार देर सांय 8 बजे थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने 22 वर्षीय आदित्य मित्तल के रुप में जिला अस्पताल में की।

पोस्टमार्टम के लिये शव को जिला अस्पताल भेजा गया , जहां मीडिया को प्रदीप मित्तल पम्मी ने जानकारी देते हुये बताया कि 22 अगस्त को आदित्य का अपहरण उसका खास दोस्त जिसमें रोहन सिंघल पुत्र ललित कुमार, पवन सिंघल,ओमकार नाथ विज का पुत्र अर्जुन विज, राज मिस्त्री पवन, बेलदार मुकेश, विनोद ने कर लिया था, इसकी जानकारी हमें दूसरे दिन एक मैसेज आने पर हुई, जिसमें कहा गया कि उनके पुत्र का अपहरण हो गया है, जिस पर बात की गई तो उन्होंने पुलिस को बताने से मना किया ।

उन्होंने समझा दस लाख या दस करोड़, इसके बाद हम एसएसपी से मिलकर अवगत कराया, मामले में खुलकर नाम सामने आ गया , हम पैसे ले देकर मामला निपटाना चाह रहे थे लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि आदित्य का मर्डर कर दिया जायेगा।

फोन की 30 किलों पीला चाहिये । हमने रुप्ये में संख्या बताने की बात कही, जिस पर उन्होंने आगे नहीं बताया, देर रात आदित्य का शव मिला। उन्होंने कुबूला है कि कर्जा हो गया था उसकी वजह से अपहरण किया था। थाना प्रभारी टूण्डला राजीव यादव ने नामजद सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तीनों आरोपी उद्योगपति ——-आदित्य बंगलुरू से एमबीए किया था और वह इकलौता बेटा था। आदित्य के अपहरण और हत्या में उसके तीन दोस्तों रोहन सिंघल, पवन सिंघल (दोनों भाई) और अर्जुन विज को ही गिरफ्तार किया गया है। तीनों ही दोस्त उद्योगपति हैं। ये लगातार परिवार से फिरौती की मांग कर रहे थे।

पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर ओमकार यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला राजीव कुमार यादव व क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय की टीम गठित कर अपहत को बरामद करने के लिये निर्देशित किया गया। 4
टीम ने उक्त दिशा में तत्परता पूर्वक सूचना संकलन कर कार्यवाही करना शुरू कर किया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहन सिंघल पुत्र ललित मोहन निवासी गणेश नगर थाना उत्तर व एक अन्य साथी को 25 अगस्त को करीब सायं आठ बजे नगला गोला चौराहा से आई-10 ग्रान्ड नंबर यूपी 80 डीसी 8000 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार रोहन ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्जा था। पम्मी मित्तल शहर के सबसे बड़े व्यापारी है, इनके लड़के की पकड़ कर फिरौती की रकम से कर्ज अदायगी कर कामयाबी मिल सकती है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रोहन सिंघल पुत्र ललित मोहन निवासी गणेश नगर उत्तर फिरोजाबाद, पवन पुत्र रोशन लाल निवासी गढ़ी हंसराम थाना नारखी फिरोजाबाद आदि हैं। इनके पास से अपहत आदित्य मित्तल की एक अंगूठी हीरे की, घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, एक सन्नी कार नंबर यूपी 83 एबी 8000 बरामद की है ।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply