माँ तुझे प्रणाम योजना : युवतियों के दल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के लिये रवाना

माँ तुझे प्रणाम योजना : युवतियों के दल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के लिये रवाना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश भक्ति के जजबे से ही राष्ट्र आगे बढ़ सकता है। भारत को आजादी हजारों युवाओं के त्याग, तपस्या और बलिदान से मिली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज यहाँ ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर अनुभव यात्रा के लिये जाने वाली युवतियों के दल को हरी झंडी दिखलाकर रवाना करते हुए कही। इस अवसर पर खेल, युवा कल्याण, वाणिज्य-उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज के दिन ही शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू शहीद हुए थे। उन्हें अंग्रेजों के द्वारा फाँसी दी गयी थी। तीनों शहीदों को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के लिये अब तक 30 हजार से ज्यादा जवानों ने बलिदान दिया है। हम चैन से रहें इसलिये सैनिक सीमाओं पर कठिन और दुर्गम परिस्थितियों में काम करते हैं। सीमाओं की परिस्थितियों को युवा समझें इसलिये मॉ तुझे प्रणाम योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर जाकर वीर सैनिकों को भरोसा दिलायें कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सीमा की मिट्टी को नमन करें। संकल्प लें कि शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे तथा जरूरत पड़ने पर देश के लिये सब कुछ समर्पित करने के लिये तैयार रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने सीमाओं पर जाने वाले दलों को राष्ट्र ध्वज सौंपा। बताया गया कि 130 युवतियों का यह दल बाघा बार्डर और हुसैनीवाला जायेगा। इस दल में प्रदेश के 17 जिले की युवतियाँ शामिल हैं। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक श्री राजीव टंडन तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply